फैजाबाद साहू समाज को विकास की धारा में शामिल कराने के लिए यह आवश्यक है कि हम अपने समाज को शिक्षित करें । बच्चों को अच्छी तालीम दिलाएं । हमें अपनी राजनैतिक पकड़ भी मजबूत करनी होगी । जब तक हमारे समाज का सत्ता में भागीदारी नहीं होगी हम अपनी समस्याओं का समाधान नही करा पाएंगे । यह विचार साहू समाज की ओर से शुक्रवार को रायबरेली रोड़ स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधायक प्रतापगढ़ सदर संगम लाल ने व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारम्भ अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम लाल गुप्त ने किया । विशिष्ट अतिथि विधायक सीतापुर राकेश राठौर ने कहा कि समाज जितना शिक्षित होगा उतना ही हम विकास करेंगे। दोनों विधायकों को माला पहना कर व शाल भेंट कर साहू समाज की ओर से सम्मानित किया गया । इस मौके पर विधायक प्रतापगढ़ सदर संगम लाल, विधायक सीतापुर राकेश राठौर व साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम लाल गुप्त ने समाज के मेधावी छात्रछात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया कार्यक्रम की अवधाता संगठन संरक्षक डॉ. विपिन बिहारी साहू व संचालन युवा शाखा अध्यक्ष अंजनी साह ने किया । सा समाज के जिलाध्यक्ष हरिशंकर साफ विशिष्ट अतिधियों पूर्व विधायक झांसी कैलाश साह य सेवानिवृत्त एडीएम अमृत लाल का स्वागत किया । अतिथियों को उपाध्यक्ष अम्बिकाप्रसाद ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। समारोह में हनुमान प्रसाद व गरुचरन साहू ने मा विचार व्यक्त किए । इस दौरान डॉ. पूनम गुप्ता, श्रीकांत साह, अमृत लाल साडू, विनोद साह, ललिता राठौर रमेश साहू, विशाखा साहू, निर्मला साह, मिश्री लाल, रमेश साहू, दुर्गा प्रसाद, अजय साहू, राम अवध साहू, रामकरन साहू, रेखा गुप्ता, कंचन साहू, उमा गुप्ता, दुलारपती, शारदा साहू, राम मनोरथ, फूलचंद, व अन्य मौजूद रहे। हरिशंकर साहू ने आभार व्यक्त किया ।