अजमेर तैलिक तेली वैश्य समाज सभा की कार्यकारिणी घोषित अजमेर श्री तैलिक वैश्य समाज सभा के अध्यक्ष कैलाश झालीवाल ने समाज की आम सहमति से अपनी कार्यकारिणी घोषित की संरक्षक सोहनलाल पंचोली व हेमराज मंगरोला, सलाहकार श्यामलाल हाड़ा, छोटेलाल दिया, मिट्ट लाल धावा, गुलाबचंद गेरोटिया व घनश्याम पंचोली, सचिव बाबूलाल साहू बातरा, उपाध्यक्ष किशनगोपाल पंचौली, धर्मीचंद किशोदानिया, जयप्रकाश धावा व किशन झालीवाल, सह सचिव दिनेश आसरवा, कोषाध्यक्ष बंसीलाल पिंडियार, प्रचार प्रसार मंत्री हरीशचंद्र पंचोली एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पूनमचंद जाजम, राजाराम गेरोटिया, मंगल प्रसाद आसरवा, रामपाल दिया, बजरंगलाल पंचोली, कानाराम रेगा, कालूराम हाड़ा, मोहनलाल पंचोली, रामस्वरूप गेरोटिया, सीताराम पोडियार, सुरेश साहू भांगड़, गोविंदराम आसरवा, सुशील साड़या, गुलाबचंद धावा को नियुक्त किया गया ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade