तेली समाज के युवाओंने की धार्मिक यात्रा रायपुर, 8 अगस्त । दुबेलिया तेली साहू समाज ने डोंगरगढ़ पर्यटन स्थल मां बम्लेश्वरी की धार्मिक यात्रा युवाओं को कराई । नागपुर ब्लाक द्वारा आयोजित इस धार्मिक यात्रा में रायपुर अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, सचिव कृष्णा साहू, कोषाध्यक्ष अमित साहू के नेतृत्व में रायपुर युवा प्रकोष्ठ के 19 सदस्य शामिल हुए । इस पर्यटन स्थल यात्रा में नागपुर, छुईखदान, गंडई, खैवागढ़ रायपुर, धमधा, ब्लाक के युवा प्रकोष्ठ के युवा सदस्य भी शामिल हुए। यात्रा में रायपु युवा प्रकोष्ठ से अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, चन्द्रकांत सोहू, जगदीश साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, दीनू साहू, अंकेक्षक दिनेश साहू, संगठन मंत्री शिव साहू और अन्य सदस्यों में धीरज साहू, युवराज साहू, ओमप्रकाश साहू आदि शामिल थे। मां बम्लेश्वरी दर्शन पश्चात सभी युवा साथी मिलकर सामाजिक चर्चा की गई।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade