झाबुआ पदमवंशीय मेवाड़ा राठौर तेली समाज का चुनाव 27 अक्टूबर को होगा । झाबुआ पदमवंशीय मेवाड़ा राठौर तेली समाजकी चुनाव प्रक्रिया की शुरूवात शुक्रवारसे प्रारंभ होगी । झाबुआ पदमवंशीय मेवाड़ा राठौर तेली समाज का यह चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए हो रहा है । झाबुआ पदमवंशीय मेवाड़ा राठौर तेली समाज मतदान के द्वारा नए पदाधिकारियो का चुनाव करेंगा ।
झाबुआ पदमवंशीय मेवाड़ा राठौर तेली समाज की निर्वाचन संबंध में आयोजित समिती बैंइक 18 अक्टूबर को हुई जिसमे लिए गय निर्णायुनासार समाज के निर्वाचन 27 अक्टूबर गुरूवार को होंगे । इस नव निर्वाचित पदाधिकारीयोका का कार्यकाल दो वर्ष का होगा । और निर्वाचन समिती का निर्णय अंतिम रहेगा झाबुया पदमवंशीय मेवाड़ा राठौर तेली समाज ने समाजजनों से आग्रह किया है कि समाज इस निर्वाचन में सहभागी हो ।
दि. 21, 22 अक्टूबर को नाम निर्देशन फॉर्म का वितरण तथा निर्धारित शुल्क के साथ सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक फॉम का वितरण किया जायेगा । तथा 23 अक्टूबर को सुबह 11 से 12 बजे तक फॉर्म की जाचं की जायेगी । जिनको नाम वापिस लेना है वह दोपहर 1 बजसे दो बज तक ले सके गे उसके बाद शाम 4 से 5 बजे तक चुनाव चिन्ह का आवटंन किया जायेग । मतदान 27 अक्टूबर को सुंबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा । उसी दिन दोपहर 3 बजे से मतगणना प्रारंभा होगी ।