सभी जानते है कि साहू समाज का इतिहास बहुत गौरवशाली रहा है। हमारे समाज में अनेको महापुरुष हुए। है। पूज्य बापू महात्मा गाँधी उनमें से एक है, जिन्होंने देश को आजादी दिलायी और जिन्हें आदर से राष्ट्रपिता कहा जाता है । माता जी कर्माबाई व गुरु गोरखनाथ जैसे महान सन्त साहू परिवार में ही पैदा हुए है। साहू समाज गोण्डा अब साहू समाज गोण्डा (ट्रस्ट) बन चुका है । साहू समाज गोण्डा (ट्रस्ट) द्वारा जिले भर के साहू समाज को संगठित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में साह समाज तहसील मनकापुर को जागरुक करने, सामाजिक चेतना लाने व समाज के संगठन को मजबूत व विस्तारित करने हेतु साहू समाज गोण्डा (ट्रस्ट) के तत्वावधान में दिनांक 08 अप्रैल 2018 दिन रविवार को समय दिन में 10.00 बजे से इंद्रलोक मैरिज हॉल मनकापुर जिला गोण्डा द्वारा एक विशाल साहू सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उपरोक्त सम्मेलन में साहू समाज के तहसील मनकापुर, ब्लाक मनकापुर, ब्लाक वमनजोत व नाक छपिया के अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न होगा।
अतः आप सभी से सादर निवेदन है कि कृपया आप अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार साहू समाज के तमाम लोगों को उपरोक्त सम्मेलन में साथ लाकर आयोजन को सफल बनाये । आयोजन समिति: संजय साह (साह ज्वल मनकापुर ), हसराज साह (अध्यापक) अमरनाथ साह (प्रधान फिरोजपुर) राम करन साह (सह किराना स्टोर मनकापुर), विनय कुमार साह (कोटेदार कुन्जलपरा) विजय प्रकाश साह (कोटेदार मनकाप), राकेश साह, वृजलाल साह, जोस् साह (केटस पीला), बलराम साह (कासन बाजार), मनीराम साह (सोहांस), प्रदीप साहू (बनकसिया), ओम प्रकाश साह (भटिनिया)। पंचम प्रसाद साह (वनकसिया) राम मरत साह (सहारा इण्डिया मोतीगज), अम्बिका साहू (तेजपुर), वराती गोपीचन्द साह (अध्यापक) राम रुप साह (करौहां), अभिमन्यु साहू, शिव कुमार साहू (चन्द्रदीपघाट), अजीत साह। शल नरायन साह (अध्यापक), सालिक राम साह (मददोमटता), राम सूरत साहू (प्रधान कोटवा दरगाह), सहदेव प्रसाद साहू , राम सजीवन साहू (कंचनवापुर), रितेश साहू (गोण्डा), रामसिंह साहू (अध्यक्ष ब्लाक) रुपौर विश्वनाथ साहू (ब्लाक अझरी) राम जी साहू (अध्यक्ष लाक नवागज), दीपक साह (अध्यक्ष बनाया बेलसर), सुनील साह (अध्यक्ष ब्लाक तरबगंज), ननकू साहू (याना मोड तरबगंज), राम करन साहू(घरहरा), राम किशोर साह (परास), पप्पू साहू (मनहना), मोले नाथ साहू व रमेश कुमार साहू (बेलसर), डाॅ. विजय साह (ऐलनपुर), रिश्चन्द्र साह (ऐलनपुर), राम अचल साहू (कुडासन), गोपीचन्द्र साहू (ऐलनपुर), डाॅ. सुरेश साहू (मसकनवां) इत्यादी होंगे । स्वागताकांक्षी दिनेश कुमार साहू, राधेश्याम साहू, रमेश साहू इंजीनियर, अरविन्द कुमार साह इत्यादी होंगे ।