कवर्धा साहू समाज द्वारा आयाेजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह शामिल हुए समाज ने ऐतिहासिक सामाजिक भीड़ एकता दिखाकर राजनीतिक परिदृश्य ही बदल दिया है, आने वाले चुनाव में इतना तो तय है कि साहू समाज को अनदेखा नहीं किया जा सकता. साथ ही मुख्यमंत्रीन सकरी नदी पुर्नजीवन सृजन अभियान का शुभारंभ किया. । दिनांक 18-02-2018 को जिला साहू संघ कवर्धा द्वारा युवक - युवती परिचय सम्मेलन एवं सामाजिक महासम्मेलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ!
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि साह समाज उन्नतशील समाज़ है और वह समाज में व्याप्त कुरीतियों का परित्याग कर आगे बढ़ रहा है. सबसे पहले इसी समाज ने सामाजिक कन्यादान योजना प्रारंभ की और समाज और राज्य के लिए एक अनुकरणी व प्रयास किया. मुख्यमंत्रीने कहा कि इस समाज की इस कन्यादान योजनाको ध्यान में रखकर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सभी समाज के लोगों के लिए कन्यादान योजना प्रारंभ किया गया है, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने साहू समाज द्वारा मांग किये जाने पर गरीब छात्रो के लिए छात्रावास भवन निर्माण हेतु 15 लाख रुपये प्रदान करने को घोषणा की. साथ ही समाज द्वारा दानवीर भामाशाह परिसर हेतु भूमि आबंटन की मांग पर मुख्यमंत्री ने भूमि का प्रस्ताव जिल्ला स्तर से बनवाकर राज्य शासन को भेजने के लिए कहा ताकि इसे केबिनेट में रखकर न्यूनतम दर पर भूमि उपलब्ध कराया जा सके. इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्रों रमशीला साहू, दुर्ग लोक सभा सांसद ताम्रध्वज साह राजनांदगांव लोक सभा सांसद अभिषेक सिंह, संसदीय सचिव मोती रामचंद्रवंशी, तोखन साहू, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोगक अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू, विधायक अशोक साहू, रामकुमार भट्ट, विजय शर्मा, अशोक पांडेय, ममता साहू, गोपाल साहू, सीता राम साह, विष्णु साहू, नारायण साहू व अन्य मौजूद थे.