रायपुर छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज की ओर से दिनांक 19 फरवरी 2018 सोमवार को महादेवघाट सामाजिक भवन में अयोजित सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में 100 जोड़ों ने सामाजिक रीति-रिवाज के साथ दाम्पत्य सूत्र में बंधे समारोह में मुख्य रूप से रायपुर और दुर्ग जिले से वर-वधू पक्ष के परिजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी दूल्हों की धूमधाम से बारात निकाली गई। देर रात तक सामाजिक भवन मांगलिक गीतों और रस्मों की खुशियां से भरा हुआ था। सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान दिया गया।
दिनांक 19 फरवरी 2018 को हरदिहा साहू युवक - युवती परिचय सम्मेलन हुआ! जिसमें 100 जोड़ी विवाह भी हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मान. डॉ रमन सिंह जी, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, श्री विपिन साहू जी, अध्यक्ष, प्रदेश साहू संघ, डॉ ममता साहू जी, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, अ. भा. तैलिक साहू महासभा, श्रीमती लता उसेंडी जी, आयोजक श्री नन्दकुमार साहू जी, युवा कार्यकारी अध्यक्ष, श्री संदीप साहू जी, श्री पंचराम साहू जी, श्री ऋषि साहू जी, एवं हजारों संख्या में समाज लोग नवविवाहित जोड़ी को आशिर्वाद दिये!
साथ ही मान. मुख्यमंत्री जी साहू छात्रावास के लिए 20 लाख रूपये देने की घोषणा की गई
सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन समाज के जिला परिक्षेत्र अध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व विधायक नंदकुमार साहू के संयोजकत्व में किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने हरदिहा साहू समाज के भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने सामूहिक आदर्श विवाह के माध्यम से समाज के लोगों द्वारा शामिल होने की परंपरा की सराहना की । उन्होंने कहा कि हरदिहा साहू समाज का सामूहिक विवाह अधिक से अधिक कराने का निर्णय अनुकरणीय है। दूसरे समाजों को भी इस समाज से यह सीख लेनी चाहिए ।
गायत्री मंत्रोच्चार के बीच । विवाहोत्सव : रायपुरा स्थित महादेव घाट पर छत्तीसगढ़ हरदिहा साहू समाज द्वारा आयोजित समारोह में गायत्री मंत्रों के बीच विवाह कराया गया। विधायक और कार्यक्रम के संयोजक नंदकुमार साहू ने स्वागत भाषण दिया। छत्तीसगढ़ साहू संघ के प्रदेशाध्यक्ष विपिन साहू ने इस अवसर पर कहा कि साहू समाज के जीवन लाल साहू द्वारा आपातकाल के समय 1975 में महासमुंद के मूनगेसर से । आदर्श विवाह समारोह की शुरुआत की गई थी। आज उनकी यह पहल समाज में तेजी से आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम की अध्यक्ष सुश्री लता उसेडी, साहू समाज के राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ममता साहू, समाज के महामंत्री प्रेमलाल साहू, संरक्षक देवराखन साहू, पार्षद यशोदा कमल साहू और संदीप साहू, अजय साहू सहित समाज के अनेक पदाधिकारी और वर-वधु पक्ष के परिजन बड़ी संख्या मैं उपस्थित थे।