श्रीगंगानगर (राजस्थान)। रामनवमी के शुभ अवसर पर दिनाँक :- 25-03-2018 (रविवार) को श्रीगंगानगर जिले के तेली समाज की एक आमसभा राम मंदिर में आयोजित की गई। इस सभा में तेली समाज के विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे। मुख्य वक्ता तेली समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री राम कुमार साहू (तेली) ने कहा कि हम तेली विभिन्न राजनीतिक दलों में बिखरे हुये हैं। अगर हम तेली एक हो जायें, तो कई राज्यों में अपनी सरकार बना सकते हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों ने चुनाव टिकट बाँटते समय तेली समाज की हमेशा उपेक्षा की है। इसलिए अभी तक तेली समाज को उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। ये राजनीतिक दल तेली समाज को केवल वोट बैंक समझते हैं। ये राजनीतिक दल तेली समाज से वोट लेते हैं, लेकिन तेली समाज को चुनाव टिकट देना भूल जाते हैं। आखिर कब तक तेली समाज इन राजनीतिक दलों से टिकट माँगता रहेगा और बार - बार उपेक्षित होता रहेगा? जब तक तेली समाज एक नया राजनीतिक दल बनाकर राजनीतिक रूप से संगठित नहीं होगा, तब तक तेली समाज को उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा । इस सभा में उपस्थित सभी पुरूष - महिलाओं ने उनकी इस बात से सहमत होकर अपना जनसमर्थन देकर एक नये राजनीतिक दल :- तेली राज पार्टी का गठन किया। तेली राज पार्टी का अध्यक्ष श्री नानक चन्द तेली को बनाया गया और तेली राज पार्टी को मई 2018 में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली में रजिस्टर्ड करवाने का निर्णय किया गया। तेली राज पार्टी वर्ष 2018 और वर्ष 2019 में होने वाले राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखण्ड़, आँध्रप्रदेश और तेलँगाना राज्यों के विधानसभा चुनावों में 985 तेली उम्मीदवार खड़े करेगी। तेली राज पार्टी लोकसभा चुनाव 2019 मेें 441 तेली उम्मीदवार खड़े करेगी। तेली राज पार्टी की सदस्यता नि:शुल्क है। सदस्य बनने हेतु अपना फोटो - बायोडाटा नानक चन्द तेली (अध्यक्ष :- तेली राज पार्टी), 21 सी, लेबर कॉलोनी, वार्ड नं. दो, पुरानी आबादी, श्रीगंगानगर 335001 (राजस्थान) के पते पर डाक / कोरियर से भेजें। तेली राज पार्टी का सदस्यता पहचान पत्र बनाकर डाक सेवा से आपके घर भेज दिया जायेगा। मोबाईल नम्बर :- 7891944368, 7378092078 पर फोन करके तेली राज पार्टी से संबंधित अधिक जानकारी ले सकते हैं। तेली जन क्राँति अब नारा है। भावी इतिहास हमारा है। तेली समाज जिन्दाबाद। तेली राज पार्टी जिन्दाबाद।