कुरूद - तहसील साहू समाज कुरूद में आयोजित हुआ युवक-युवती परिचय सम्मेलन में 156 विवाह योग्य युवक-युवतियों ने दिया परिचय । तहसील साहू संघ कुरूद के तत्वावधान में साहू समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर "साहू संवाद" सामाजिक पत्रिका का विमोचन भी किया गया । मुख्य अतिथि सांसद चंदूलाल साहू थे । मुख्यातिथि की आसंदी से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद साहू ने कहा कि कोई भी समाज तभी उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ सकता है, जब उसकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो । उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम उस दानवीर भामाशाह के वंशज हैं, जिन्होंने मातृभूमि की सेवा के लिए अपना सबकुछ न्योछावर कर मेवाड़ राजवंश पर आई विपत्ति को दूर किया । उन्होंने संत माता कर्मा और राजिम भक्तिन माता का उल्लेख करते हुए साहू समाज के गौरवपूर्ण इतिहास पर प्रकाश डाला । सांसद श्री साहू ने कहा कि सामाजिक उन्नति और नई क्रांति के लिए आवश्यक है कि आने वाली पीढ़ी को हम सुशिक्षित बनाएं और शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दें । कमजोर वर्ग के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए सामाजिकजनों को आर्थिक सहयोग करना चाहिए, जिससे सुशिक्षित और आदर्श सिद्धांतों पर चलने वाले समाज की स्थापना हो सके । श्री साहू ने समाज में फ़ैल रही धर्मान्तरण की जहर पर खेद प्रकट करते हुये इसे रोकने सफल प्रयास करने की भी बात कही ।
अध्यक्षीय उद्बोधन में अखिल भारतीय तैलिक महासभा के उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू ने कहा कि पहले विवाह योग्य युवक-युवती मेला-मड़ई में मिलते थे । वहीं उनका परिचय होता था और जीवनसाथी चुनकर बात आगे बढ़ाते थे । समय के साथ-साथ परिपाटी बदली है । सुशिक्षित समाज ने अब एक मंच पर युवक-युवतियों को लाकर खर्चीली शादी रोकने की दिशा में अहम प्रयास किया है । उन्होंने परिचय सम्मेलन के इतिहास के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि 1990 में पहली बार रायपुर में परिचय सम्मेलन की शुरुआत साहू समाजने की थी । अब इसका सर्वत्र प्रचार हो चुका है ।
विशिष्ट अतिथि की आसंदी से रघुनंदन साहू जिला पंचायत अध्यक्ष धमतरी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के व्यस्ततम समय में अपने बच्चों के लिए अच्छे संबंध ढूंढने के लिए परिचय सम्मेलन एक सशक्त माध्यम है । उन्होंने सामाजिक कार्यों के प्रति आज के वर्तमान परिवेश में लोगो की रुचि पर प्रशन्नता व्यक्त करते हुए जनसेवा व समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहने आह्वान किया । सम्मेलन को प्रदेश साहू समाज अध्यक्ष विपिन साहू एवं जिला साहू समाज अध्यक्ष दयाराम साहू ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में कुरूद नगर, कोर्रा, भखारा, बगौद, दरबा, बानगर, चिंवरी के सामाजिक पदाधिकारीगण, सामाजिक नागरिकगण एवं विवाह योग्य युवक-युवती परिचय देने के लिए सम्मिलित हुए ।
उक्त परिचय सम्मेलन में कुल 294 विवाह योग्य युवक युवतियों का पंजीयन किया गया था जिसमें 156 लोगो ने अपना परिचय दिया
कार्यक्रम का संचालन संतराम साहू, टेकराम साहू एवं आभार प्रर्दान डाॅ. राधेश्याम साहू ने किया इस अवसर पर तहसील साहू समाज अध्यक्ष नारायण साहू, विश्वनाथ, गोकुल त्रिशाठ, शारदा देवी, मालक राम साहू, चितरंजन साहू, डाॅ. चंद्रहास साहू, रामस्वरूप साहू, सुरेंद्रसाहू, रोशन साहू, रमेशर साहू, मनोज, कमलेश, सोमन लाल के अलावा परिक्षेत्र के स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।