साहु समाज सरगुजा महिला प्रकोष्ठ के द्वारा सावन उत्सव कार्यक्रम सफलता पूर्वक दो चरणों में सम्पन्न हुआ. प्रथम चरण में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहु संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता उपस्थिति थे एंव कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ के सम्भागीय संयोजिका एंव जिला साहु संघ के कार्यकारी अध्यक्षा यशोदा साहु ने किया सर्व प्रथम भक्त कर्मा माता का पुजा अर्चना कर कार्यक्रम का सुरूवात किया गया, कार्यक्रम में जलेबी दौड़,कबड्डी,खो खो,एवं अन्ताक्षरी की प्रतियोगिता कराया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मी गुप्ता ने अपने उदबोधन में कहा कि समाज के विकास में महिलाओं का योगदान बहुत जरूरी है, जब तक महिलाओं का योगदान ना हो तो अच्छे समाज की कल्पना नहीं की जा सकता है,कर्मा माता ने न सिर्फ समाज को संगठित किया बल्कि साहु समाज को पुरे विश्व में पहचान दिलाया, जगन्नाथ पूरी में जो खिचड़ी का भोग लगता है यह कर्मा माता के द्वारा ही प्रारंभ किया गया है कार्यक्रम का संचालन जिला साहु संघ के महासचिव भरत गुप्ता के द्वारा किया गया
कार्यक्रम के दुसरे चरण में वृक्ष मित्र ओम प्रकाश अग्रवाल, अनुराग सिंह देव, सरगुजा के डिस्टिक फारेस्ट आफिसर प्रियंका पान्डे,एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश साहु संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ, सर्व प्रथम भक्त माता कर्मा देवी की पुजा अर्चना एंव आरती किया गया , इसके पश्चात सभी अतिथियो का स्वागत जिला कार्यकारिणी अध्यक्षा यशोदा साहु के द्वारा पुष्पहार एंव बुके देकर किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियो के द्वारा सन्जय पार्क के पिछे वृक्षारोपण किया गया , कार्यक्रम में जिला साहु संघ के महासचिव भरत गुप्ता एवं जिला महामंत्री अभय साहु,युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जगदीश गुप्ता , वन्दना दत्ता,मन्जूषा भगत एंव राजेंद्र गुप्ता एवं समाज के लगभग 300 ( तिन सौ ) मातावो बहनों ने हिस्सा लिया वृक्ष मित्र ओम प्रकाश अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि, साहु समाज बहुत बडा समाज है और समाज के बहने अगर वृक्षारोपण मे आगे आतीं है तो सरगुजा में एक इतिहास बनेगा, अतिथि अनुराग सिंह देव ने अपने उदबोधन में कहा कि समाज की मातावो, बहनों ने पर्यावरण के प्रति जो लगाव दिखाया है यह स्वागत योग्य है, और हमलोग ईसकी भुरी भुरी प्रशंसा करते है D F O मैडम प्रियंका पान्डे ने अपने उदबोधन में कहा कि सा साहु समाज के बहनों के द्वारा यह पहल अन्य समाज के लिए भी अनुकरणीय है, दुसरे चरण में कार्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ के सम्भागीय संयोजिका यशोदा साहु के द्वारा किया गया अन्त में सभी अतिथियो के द्वारा विजयी प्रतिभागी बहनों को पुरस्कृत किया गया एंव सभी प्रतिभागी बहनों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया