खुर्सीपार में आदर्श विवाह सामाजिक समरसता हेतु समाज प्रमुखों का होगा सम्मान । डोंगरगांव तहसील साहू संघ डोंगरगांव, परिक्षेत्र खुज्जी व ग्राम साहू समाज खुर्सीपार के संयुक्त तत्वाधान में भक्त माता कर्मा की जयंती समारोह का तहसील स्तरीय आयोजन ग्राम खसपार में 21 मार्च 2018 को किया जाएगा. इस कार्यक्रम में दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव, भोलाराम साहू विधायक खुज्जी, खेदूराम साह पूर्व विधायक होंगरगांव, डॉ.निरेन्द्र साहू उपाध्यक्ष छ,ग, प्रदेश साह संघ, हुमन साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ प्रमुख अतिथियों में शामिल होगे, तहसील अध्यक्ष अमरनाथ साहू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि इस कार्यक्रम में अनेक कार्यक्रम आयोजित है, जिसमें आदर्श विवाह के साथ ही सम्मान कार्यक्रम में साहू समाज के अलावा अन्य सभी समाज के प्रमुखों को सामाजिक समरसता सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा मेधावी अत्र-छत्राओं, देहदान करने वाले, पर्यावरण पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले, बेटी-बचाओ-बेटो-पढ़ाओ के तहत कार्य करने वाले दंपति का सम्मान तथा रचनात्मक व सामाजिक जागरूकता हेतु कार्य करने वाले सामाजिकजन व ग्राम को सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर वृहद स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान शिविर भी आयोजित है. लोकसेवा केन्द्र में मिलने वाली सभी सेवाएं डोंगरगांव के धर्मेन्द्र साह के नेतृत्व में निःशुल्क रहेगी. आयोजन की व्यापक तैयारी तहसील साहू संघ डोंगरगांव द्वारा की जा रही है, जिसके तहत सभी परिक्षेत्र में बैठक का दौर जारी है. जिसमें प्रमुख रूप से हेमंत साहू मूलचंद साहू, हरिशंकर साहू, सुरेन्द्र साहू रामप्रकाश साहू, बलीराम साहू, इन्दु साहू, चुन्नी साहू, मनीष साहू, रामस्वरूप साह, मोहन साहू पोहन साहू, प्रीतम साहू, खुमान साह, भरत साहू, डॉ.होमन साहू, हेमसिंग साहू, भू॒ साह, गणेश साहू सहित समाज के गणमान्य अपनी गरिमामय उपस्थिति दे रहे हैं,