साहू समाज से मिली मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की प्रेरणा
कांकेर साहू समाज के माता कर्मा जयंती तथा शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते मुख्यमंत्री ने कहा पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद साहू समाज के बहुत से कार्यक्रमों में गया तो देखा वहां सामूहिक विवाहों का आयोजन होता था। वहीं से प्रदेश के गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में सहयोग करने प्रेरणा मिली और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना बनाई। मुख्यमंत्री ने समाज की मांग पर मंच से साहू समाज को हास्टल भवन बनाने 20 लाख रुपए देने की घोषणा करते कहा ये पैसे एक माह में ही मिल जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा 2002 में छग की पहचान पिछड़ा तथा पलायन करने वाले
प्रदेश के रूप में थी, आज वही अपने पैरों पर खड़ा है। आज साहू समाज के कार्यक्रम में महिलापुरूषों की संख्या बराबर है जो इस बात की प्रतीक है की समाज बेहद जागरूक है।