बलरामपुर-रामानुजगंज साहू समाज की युवा प्रकोष्ठ के द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती संस्कार भवन में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई । बलरामपुर-रामानुजगंज साहू समाज के सैकड़ों लोगों ने इस जन्म उत्सव में बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ भाग लिया ।
माता कर्मा की पूजा अर्चना, दीप प्रज्वलन करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर साहू समाज के राजकुमार गुप्ता ने अपना संबोधन भाषण करते हुए माता कर्मा के जन्म उत्सव पर सभी को उनके बताए आदर्श को अपनी दिनचर्या में लाने की आवश्यकता पर जोर दिया । हम सब को व्यवहार में नमृता लाते हुए एकजुट होकर समाज के कार्यों में भाग लेना चाहिए । इस कार्यक्रम में रामसेवक गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता, अच्छेलाल साहू, इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों ने अपने भाषण में लोगों से समाज हित के लिए अपने तन मन धन से कार्य करने की अपील की । कार्यक्रम के समाप्ति के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था । बलरामपुर-रामानुजगंज साहू समाज के द्वारा हर वर्ष इसी प्रकार से बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता कर्मा देवी जन्म उत्सव का कार्यक्रम किया जाता है जिसमें साहू समाज के सभी व्यक्ति बड़ी ही श्रद्धा भाव से सम्मिलित होते हैं ।