साहू समाज ब्यावर - 11 अप्रेल मंगलवार (हनुमान जयन्ति) को श्री तेलियान (साहू) समाज वैवाहिक समिति, ब्यावर द्धारा आयोजित षष्टम सामूहिक विवाह सम्मेलन में 24 जोड़े परिणय-सूत्र में बंधे । प्रातः 8 बजे तेलियान मोहल्ला स्थित राधा-कृष्ण मन्दिर से बिन्दौरी व शोभायात्रा प्रारम्भ हुई, शोभायात्रा में आगे समाज की ध्वजा लिए घुड़सवार समाज बन्धु व घोड़ा-बग्गींयों में, विभिन्न झाकियां,अलग-अलग घोड़ियों पर सवार दूल्हे, व विशेष रूप से सजाये गये ट्रैक्टरों में सवार दूल्हनें तथा हजारों की संख्या में समाज-बन्धु शामिल हुए विभिन्न पारम्मपरिक परिधानों में महिलाऐं-पुरूष,युवक-युवतियों व बच्चें संदेशात्मक नारे लगाते हुए बैण्ड-बाजे, ढोल-ढमाके, डी जे की धुनों पर नाचते-गाते शोभा-यात्रा की शान बढा रहे थे, शोभा-यात्रा अपने निश्चित मार्ग तेलियान चौपड़ , मालियान चौपड़, लौहारान चौपड़, भारतमाता सर्किल, तेजा चौक, सुभाष उधान पहुंची। मार्ग में अनेक सामाजिक संगठनों व संस्थाओं द्धारा स्वागत द्धार लगाकर बिन्दौरी व शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा व कई स्थानों पर शीतल पेय - शर्बत की व्यवस्था की गई । सुभाष उधान कार्यक्रम स्थल पर दूल्हों द्धारा तोरण, वर - वधुओं द्धारा वरमाला होने पश्चात विवाह वैदि पर धर्मशास्त्रानुसार पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न कर 24 जोड़े परिणय- सूत्र में बंधे ।
समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के उप मुख्य सचेतक श्री मदन राठौर थे, अध्यक्षता ब्यावर विधायक श्री शंकरसिंह रावत ने की, विशिष्ट अतिथि श्री मति बबीता चौहान (सभापति-नगर परिषद ब्यावर) व सुश्री नंदिनी साहू(पालिकाध्यक्ष- माण्डलगढ़) रहे, कार्यक्रम में सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि, सभी सामाजिक संगठन व संस्थाओं के प्रतिनिधि व पूरे प्रदेश से पधारे वरिष्ठ समाज बन्धु , पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए, वैवाहिक समिति द्धारा सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन किया गया । कार्यक्रम स्थल के समीप साहू - वाटिका में सम्मेलन में पधारे सभी समाज बन्धुओं व अतिथियों के लिए प्रातः 11 बजे से भोजन व्यवस्था रखी गई और यही स्थित कार्यालय पर सम्मैलन मे पधारे लोगों द्धारा स्वच्छिक कन्यादान व उपहार तथा सहयोग राशी भेंट करने की लिए कैन्द्र लगाया गया । आयोजन समिति द्धारा विवाह सम्मैलन में व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान रखा गया, बाहर से आने वाले वर-वधु पक्ष के ठहरने के लिए तेली जाति सभा भवन व कन्यादान व उपहार वितरण व्यवस्था तेली पंच मारवाड़ा पंचायत भवन मे की गई, गर्मी अधिक होने के कारण जगह-जगह पानी की व्यवस्था, भोजन-शाला, पाणिग्रहण संस्कार स्थल, समारोह स्थल, विश्राम स्थल पर विशेष डेकोरेशन व वातानुकूलित पांडाल बनाऐं गये, विवाह सम्मैलन में उमड़ी भीड़ के चलते सुभाष उधान, साहू-वाटिका क्षेत्र में मेले जैसा माहौल नजर आया, इसके चलते विजयनगर रोड़, तेजा चौक, भारत-माता सर्किल क्षेत्र में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई ।
श्री साहू समाज ब्यावर के तत्वाधान में श्री तेलियान साहू समाज वैवाहिक समिति के नेतृत्व में तेली पंच मारवाड़ा, तेली जाति सभा, साहू नवयुवक मण्डल, शिव भक्त मण्डल, आर. के ग्रुप, बालाजी की खिड़की भजन संध्या समिति, श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्धारा तथा ब्यावर शहर के समस्त समाज बन्धुओं ने अपने व्यापार-प्रतिष्ठान,कारोबार बन्द रखकर विवाह सम्मैलन की सभी व्यवस्थाओं मे सहयोग प्रदान किया । नगर परिषद प्रशासन द्धारा सुभाष उधान उपलब्ध कराने, शोभायात्रा मार्ग व सम्मेलन स्थल साफ-सफाई , आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन वाहन मौके पर रहने, चिकित्सा सेवा, यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन ने सहयोग प्रदान किया । वैवाहिक समिति के श्री रमेश जादम, श्री छोटूलाल ढाकरिया, श्री गोविन्द मंगरोला, श्री प्रकाश मंगरोला, श्री सोहनलाल पिण्डियार, श्री ब्रह्मदेव भांगड़, श्री जगदीश शिशोदिया, श्री रघुनाथ पंचोली, श्री जगदिश(दादा)गुलाणिया, श्री सुखलाल गुलाणिया, श्री जयनारायण आसरवा, श्री नैनूराम जादम, श्री दयाल आसरवा, श्री सुगनचन्द गुलाणिया, श्री पप्पू अजमेरा, श्री पुखराज जादम, श्री ओम प्रकाश पंचोली, श्री बाबूलाल अजमेरा, श्री रामनिवास धावा, आदि ने विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी समाज बन्धुओं को तन-मन-धन से सहयोग करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया ।