29 अप्रैल को भामाशाह जयंती पर आएंगे प्रहलाद मोदी शहर जिला साहू संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा रायपुर, शहर जिला साहू समाज द्वारा 29 अप्रैल रविवार को आयोजित भामाशाह जयंती एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुज प्रहलाद मोदी आएंगे । जिला साहू संघ के अध्यक्ष मेघराज साहू ने बताया कि प्रहलाद मोदी के आगमन एवं तैयारी को लेकर पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया। । उल्लेखनीय है कि 29 अप्रैल को शहर जिला साहू संघ द्वारा प्रहलाद मोदी के करकमलों से कृष्णा नगर (संतोषी नगर) में माँ कर्मा मंदिर का निर्माण हेतु भूमिपूजन एवं मोवा में भामाशाह की प्रतिमा का अनावरण किया जाना है। इस कार्यक्रम में समाज के तीनों सांसद ताम्रध्वज साहू, चंदूलाल साहू एवं लखन लाल साहू, प्रदेश के 9 विधायक मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, संसदीय सचिव तोखन साहू, विधायक धनेन्द्र साहू, भोला राम साहू, दिलेश्वर साहू, चुन्नीलाल साहू, डॉ. खिलावन साहू, अशोक साहू, चुन्नीलाल साहू, वित्त आयोग के अध्यक्ष चन्द्रशेखर साहू, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष दीपक साहू एवं महिला आयोग की सदस्य सुश्री ममता साहू, अखिल भारतीय तैलिक महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू एवं प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त प्रदेश के सभी पदाधिकारी, 29 जिलों के जिलाध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में जिला पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। । बैठक के बाद जिलाध्यक्ष मेघराज साहू के नेतृत्व में विजय नगर, ग्राम बरौदा एवं ग्राम कचना में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसमें अतिथियों के रूप में वित्त आयोग के सदस्य चन्द्रशेखर साहू, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष देवजी भाई पटेल, शहर जिला अध्यक्ष मेघराज साहू, कार्यवाहक अध्यक्ष सुन्दर लाल साहू, कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद साहू, संयुक्त सचिव- देवकुमार साहू, अंकेक्षक डॉ. भागवत साहू, मीडिया प्रभारी अश्वनी साहू एवं दलदल सिवनी परिक्षेत्र अध्यक्ष केशव साहू, रामनगर परिक्षेत्र अध्यक्ष कमलनारायण साहू, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक रोबिन साहू, न्याय प्रकोष्ठ के रेखराज साहू विशेष अतिथि के रूप में कर्मा जयंती महोत्सव में शामिल हुए।