झिरिया तेली साहू समाज विदर्भ प्रदेश की ओर से भगवान कृष्ण की भक्त मां कर्मा की जयंती हर्षोल्लास के साथ दिनांक 21 मार्च को मधुकरराव महाकाल कर सांस्कृतिक सभागृह कलमना मार्केट रोड में मनाई गई ।
कार्यक्रम में एडवोकेट अभिजीत वंजारी के हाथों अनिल पांडे छत्तीसगढ़ फिल्म के अभिनेता देवेंद्र साहू और हिंदी फिल्म के अभिनेता गुलशन साहू छत्तीसगढ़ राज्य साहू संघ के प्रदेश महासचिव सनथबंटी साहू प्रदेश नायक प्रकोष्ठ अध्यक्ष आनंद राम साहू, कार्याध्यक्ष पुनीत राम गुरु पंच, महासचिव विजय साहू, अध्यक्ष गणेश साहू, रमेश बर्मन, छत्तीसगढ़ बैंक के अध्यक्ष मुन्ना सारवा, पूर्व अध्यक्ष नीलचंद महामल्ला, समाज के सहकारी एडवोकेट पुष्पा कुमार गंगाबोईर , बलदेव साहू, भानु राम साहू द्वारा दीप भजन एवं आरती पूजन किया गया ।
कार्यक्रम की सफलता की अथक सहयोग हनु राम साहू, बलदाऊ साहू, भोजन साहू, बीनू हिरौदी, राधाचरण गुरुपंच, अनुज साहू, गौरव साहू, जय किशन सोनसारवा, दीपक साहू आदि ने किया संचालन बलदाऊ साहू एवं आभार प्रदर्शन डॉक्टर राजकुमार साहू, जलेश्वर साहू, पुखराज साहू, कुलेश्वर साहू, शिक्षक प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती गुरुपंच, कुंती चोरमारे, अनीता साहू, रुखमणी साहू, कु. पुजा साहू, कु. रत्ना साहू सहित बड़ी संख्या में समाज बंधुओं कह रहा ।
कार्यक्रम का मंच संचालन बलदाऊ साहू एवं आभार प्रदर्शन डॉक्टर राजकुमार साहू ने किया ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade