राजस्थान तैलिक तेली साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष शौकिनचन्द राठौर के चित्तौड़गढ़ आगमन पर घाणीवाली तेली साहू समाज समाज बन्धुओं केे द्वारा सुभाष चौक पर भव्य स्वागत किया गया । उसके बाद समाज बंधुओं के साथ प्रदेशाध्यक्ष ने कालिका माता पर पैदल यात्रा कर कालिका माताजी का शुभ आशीर्वाद लिया । इसके पश्चात् जिला छात्रावास में राजस्थान तैलिक तेली साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष शौकिन चन्द राठौर द्वारा साहू समाज के पुस्तक विमोचन भी किया गया। इसके बारे मै जानकारी देते हुए दिलीप बाथरा जिला महामंत्री ने कहा कि रविवार को प्रदेशाध्यक्ष द्वारा तैलिक साहू समाज छत्रावास सुनील कुमार बिसलपुरा द्वारा सम्पादित परिचय पुस्तिका जिला चितौड़गढ़ भाग-2 का विमोचन किया गया।
घाणीवाली तेली साहू समाज चित्तौड़गढ़ पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शौकिनचन्द राठौर(प्रदेशाध्यक्ष), अध्यक्षता गणेशलाल साहू सरपंच चिकसी(जिलाध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि राजमल डगवार (पूर्व प्रदेश संगठनमंत्री), लादुलाल तेली एडवोकेट (पूर्व युवाप्रदेशाध्यक्ष), माँगीलाल आशर्मा (सरक्षक-मातृकुण्डिया), मधुबाला साहू (पूर्व महिलाप्रदेशाध्यक्ष), अजय कुमार बनवार नेपाली (पूर्व युवाजिलाध्यक्ष), राजेन्द्र कुमार राजोरा एडवोकेट (पूर्व जिलाध्यक्ष), चन्द्रकात राठौर (पूर्व महिला जिलाध्यक्ष), बाबूलाल बाथरा (जिला उपाध्यक्ष), रोशनलाल पचोली (पूर्व खजाची-मातृकुण्डिया ), नागेश राठौर(सदस्य-राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी), डालचंद आशर्मा (वरिष्ठ नगर अध्यक्ष- चितौड़गढ़) सभी मंचासीन अतिथि रहे। सभी अतिथियों द्वारा व समाज बंधुओं की उपस्थिति में विमोचन किया गया। महिला मंडल द्वारा भी स्वागत किया गया । किशनलाल बगेरवाल (जिलाउपाध्यक्ष), अजय कुमार बनवार (पूर्व युवाजिलाध्यक्ष), दिलीप कुमार बाथरा (जिलामहामंत्री), कैलाश साहू (जिलाकोषाध्यक्ष), मनोज कुमार राठौर (जिला संगठन मंत्री), पंकज राजोरा (सास्कृतिक मंत्री), राजेन्द्र कुमार राजोरा (पूर्व जिलाध्यक्ष), निरंजन मंगरोरा, राजू मंगरोला, मनोज साहू, दिनेश सोनावा व छात्रावास में निवासरत् विद्यार्थीयोंका का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दिलीप कुमार बाथरा ने किया वहीं आभार जिलाध्यक्ष गणेशलाल साहू सरपंच ने व्यक्त किया गया।