परिक्षेत्रीय साहू समाज भिलाई-3 चरोदा मे भक्त माता कर्मा की जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर श्री खिलावन सिंह साहू जी(कार्यकारी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ) श्री अश्वनी साहू जी ( अध्यक्ष , तहसील साहू संघ, पाटन) श्रीमती सीता साहू जी ( पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भिलाई-चरोदा ) श्री किशोर साहू जी ( राजस्व प्रभारी एवं पार्षद नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा ) श्री मोहन साहू जी ( परिक्षेत्रीय अध्यक्ष , उरला ) श्री खेमलाल साहू जी ( परिक्षेत्रीय अध्यक्ष , अरसनारा ) श्री कुशाल साहू जी,श्री के पी साहू जी श्री शिवराम साहू जी श्री महेन्द्र साहू जी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।