जिला रायसेन साहू समाज समिति रायसेन के तत्वावधान में 18 अप्रेल 2018 को नगर मंडीद्वीप में '34' वें नि:शुल्क सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ । इस मौके पर 48 जोड़े दाम्पत्य जीबन में बँधे वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश शासन के सास्कृतिक मंत्री क्षेत्रीय लाडले विधायक मा.सुरेन्द्र पटवा, कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सर्व प्रथम माँ कर्मा देवी जी को प्रणाम कर द्वीप प्रजुवलित किया गया बही जिला अध्यक्ष द्वारा शाल श्री फल माँ कर्मा देबी चित्र भेंट कर स्वागत किया मंत्री जी ने शभा को संबोधित करते हुए सभी जोड़ो को शुभकामनाएं दी सफल आयोजन के लिये साहूसमाज को भी शुभकामनाएं दी

संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade