बेमेतरा जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव एवं सामुहिक आदर्श विवाह

      बेमेतरा जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव एवं सामुहिक आदर्श विवाह  19 अप्रेल 2018 :- बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर (देवकर) में जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव एवं सामुहिक आदर्श विवाह 19 एवं 20 अप्रैल 2018 को आयोजित की गई है । जिसमें 19 अप्रैल को सर्वसमाज सम्मान समोह कार्यक्रम में साहू समाज में श्रीमती कविता साहू अध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा को समाज के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया गया। साथ में श्री बिसौहा साहू सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा एवं अध्यक्ष तहसील साहू संघ नवागढ़़, श्रीमती मीना चंदेल सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, श्री चंचल वर्मा सदस्य जिला पंचायत बेमेतरा, श्री ओमप्रकाश वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा, श्री पंचम साहू संरक्षक, जिला साहू संघ बेमेतरा, श्री शत्रुहन साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ बेमेतरा, श्री सुशील साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ बेमेतरा, श्री जीवन साहू, सहित पटेल, सिन्हा, देवांगन, निषाद, तिवारी, यादव, रजक, जैन, गुप्ता, अग्रवाल, बेग, राजपूत, सोनी, श्रीवास, ठाकुर, देशलहरा, टंडन, मानिकपुरी, विश्वकर्मा, लहरे सर्व समाज के दाधिकारियों को सर्व समाज सम्मान समारोह में समाज के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया गया।

        जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव एवं सामुहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू ने कहा कि हमें प्रेम व्यवहार के साथ समाज में मिलजुलकर समाज को आगे बढ़ाना है। समाज हमें एक पहचान दिऐ है जिसके नाम से हम जब जाने व पहचाने जाते है। भक्त माता कर्मा केवल साहू समाज के लिए नही अपितु सर्व समाज के लिए पूज्यनीय है, जिन्होंने अपने त्याग, तपस्या मानव जीवन से एक आदर्श स्थापित किया है। आज समाज उंचाई तक पहुंच रहे वह कोई भी क्षेत्र हो चाहे वह राजनीति के क्षेत्र ही क्यों न हो जैसे साहू समाज में लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री ताम्रध्वज साहू जी को अन्य पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बना गया है जो साहू समाज के लिए गौरान्वित है। हमें भक्त मॉ कर्मा माता की जीवन के बारे में बताते हुए उनके आदर्शों, सिद्धांतों, आदर्श विवाह को अपनाने हुए लोगों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना है। मॉ-बाप की सेवा तथा बुजुर्गो, नारी व बेटियों की सुरक्षा व सम्मान करने के अलावा कर्मा जयंती के अवसर पर समाज को एकता, संगठन व मजबुत करने, रूढ़ीवादी, दहेज प्रथा, भ्रुण हत्या, नशा पर प्रतिबंध करने की आवश्यकता है। हमे सर्व समाज में जाकर सुख-दुःख में साथ देने तथा समाज द्वारा बनाये नियमावली पर चलने की बातें भी कही। कार्यक्रम में जिला साहू संघ बेमेतरा के अध्यक्ष श्री रामकुमार साहू, श्री दिनेश साहू, श्री दिपेश साह, श्री भीखम साहू, श्री साधूराम साहू, श्री हेमसिंग साहू, श्री रामपलट साहू, श्री मेहत्तर साहू, श्री भोजेराम साहू, सरपंच सहसपुर के कमलेश साहू सहित सर्व समाज के मुखियागण सहित पदाधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में दूर-दराज, आस-पास क्षेत्र एवं ग्राम सहसपुर के ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Bemetara district level maa karma mahotsav samuhik adarsh vivah

दिनांक 20-04-2018 02:20:26
You might like:
Sant Santaji Maharaj Jagnade Sant Santaji Maharaj Jagnade
संत संताजी महाराज जगनाडे

About Us

Teliindia.in it is a website
of teli Galli magazine.
It is about teli Samaj news and
teli Samaj matrimonial From 40 years

Thank you for your support!

Contact us

Teli India, (Abhijit Deshmane)
Pune Nagre Road, Pune, Maharashtra
Mobile No +91 9011376209, +91 9011376209
Email :- Teliindia1@gmail.in