भक्त माता कर्मा जयंती ग्राम बैजलपुर, में शामिल हुईः- जिला पंचायत अध्यक्ष
जहां प्रेम की भाषा हो वही परिवार होता है :- श्रीमती कविता साहू अध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतेरा
समाज ने हमें एक पहचान दिए है जिससे हम साहू (तेली) कहते है :- श्रीमती कविता साहू
बेमेतरा साहू समाज कर्मा जयंती 14 अप्रेल 2018 :- बेरला विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बैजलपुर में 12 अप्रैल 2018 को परिक्षेत्रीय साहू संघ एवं ग्रामीण साहू, समस्त पदाधिकारीगण बैजलपुर तथा साहू समाज के नेतृत्व में कर्मा जयंती आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मंदिर में भक्त मॉ कर्मा की पुष्प माता अर्पित कर श्रद्धा के साथ दीप प्रज्वलित एवं भक्त मॉ कर्मा की आरती कर अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कविता साहू अध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा तथा अध्यक्षा के रूप में श्री शत्रुहन साहू अध्यक्ष तह.साहू संघ बेमेतरा, छोटूराम साहू उपाध्यक्ष तह. साहू संघ बेमेतरा, श्री दिपेश साहू संरक्षक जिला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ बेमेतरा, श्री लालाराम साहू संरक्षक तह.साहू.संघ बेमेतरा, श्रीमती लक्ष्मी साहू पूर्व पार्षद बेमेतरा, श्री चोवाराम साहू संरक्षक तह. साहू संघ बेमेतरा, श्री चिन्ताराम साहू जनपद सदस्य, श्री गोकुलराम साहू पूर्व परि. अध्यक्ष साहू संघ बेमेतरा, श्री काशीराम साहू तह. साहू संघ बैजलपुर, श्री दाऊ मनीराम साहू पूर्व परि. अध्यक्ष साहू संघ बैजलपुर थे।
भक्त मॉ कर्मा जयंती के दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू ने कहा कि जहां सूर्य की किरण हो, वही प्रकाश होता है, वहां मॉ-बाप का सम्मान हो वहीं भव पार होता है, जहां संतो की वाणी हो वहीं उद्धार होता है, जहां प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है साथ ही उन्होंने कहा कि हमें प्रेम व्यवहार के साहू समाज सहित अन्य समाज को भी मिलजुलकर समाज को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि समाज हमें एक पहचान दिऐ है जिसे हम साहू (तेली) कहते है जिसके नाम से साहू समाज में ही नहीं सर्व समाज में पहचान जाना जाता है तथा भक्त माता कर्मा केवल साहू समाज के लिए नही अपितु सर्व समाज के लिए पूज्यनीय है, जिन्होंने अपने त्याग, तपस्या मानव जीवन से एक आदर्श स्थापित किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज हमारे साहू समाज में उंचाई तक जा रहे है जिसमें दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री ताम्रध्वज साहू जी जो अन्य पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बना गया है जो साहू समाज के लिए गौरान्वित है। भक्त मॉ कर्मा माता की जीवन के बारे में बताते हुए उनके आदर्शों, सिद्धांतों को अपनाने, आदर्श विवाह को अपनाने हुए लोगों को प्रोत्साहित करने, गौ माता की पूजा करना चाहिए, मॉ-बाप की सेवा तथा बुजुर्गो के प्रति आदर व सम्मान करने, नारी व बेटियों की सुरक्षा व सम्मान करने के अलावा कर्मा जयंती के अवसर पर समाज को एकता, संगठन व मजबुत करने, रूढ़ीवादी, दहेज प्रथा, भ्रुण हत्या, नशा पर प्रतिबंध करने, हमेशा सभी के सुख-दुःख में साथ देने तथा साहू समाज द्वारा बनाये नियमावली पर चलने की बातें भी कही। कार्यक्रम में छोटूराम साहू उपाध्यक्ष तह. साहू संघ बेमेतरा, श्री लालाराम साहू संरक्षक तह.साहू.संघ बेमेतरा, श्रीमती लक्ष्मी साहू पूर्व पार्षद बेमेतरा, श्री चोवाराम साहू संरक्षक तह. साहू संघ बेमेतरा अतिथियां एवं साहू समाज के पदाधिकारियों द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर उनके जीवन एवं आदर्शों, सिद्धांतों के बारें में बताते हुए कहा कि हमें प्रेम व्यवहार के साथ मिलजुलकर कार्य करने हमेशा काता कर्मा पर विश्वास रखने, कर्मा जयंती भव्य रूप में मनाने, नारी की सम्मान करने, कोई की कार्यक्रम आयोजित करते है तो प्रारंभ में जय मॉ कर्मा के द्वारा प्रारंभ करने सहित संक्षिप्त में भक्त मॉ कर्मा के बारे में अपने विचार अभिव्यक्त किए।
कार्यक्रम में श्री धनंजय साहू, अध्यक्ष परि. साहू संघ, श्री दिनबंधु साहू, उपाध्यक्ष परि. साहू संघ, श्री बोधन राम साहू, संरक्षक परि.साहू संघ, श्री जुड़ावन साहू उपाध्यक्ष परि. साहू संघ, श्री देवेन्द्र कुमार साहू, संयोजक परि. साहू संघ, श्री सरजूराम साहू न्याय प्रकोष्ठ परि. साहू संघ, श्री रोहित कुमार साहू सचिव परि. साहू संघ, श्री मोहित राम साहू कोषाध्यक्ष परि. साहू संघ, श्री होरीलाल साहू परि. साहू संघ, श्री भागीरथी साहू मंच संचालक, श्री दिलीप कुमार साहू मंच संचालक बैजलपुर तथा श्री लीलाराम साहू अध्यक्ष ग्रा.साहू संघ, श्री झम्मनराम साहू उपाध्यक्ष ग्रा.साहू संघ, श्री मनोज कुमार साहू संरक्षक ग्रा.साहू संघ, श्री गोविन्द राम साहू कोषाध्यक्ष ग्रा.साहू संघ, श्री झारन राम साहू सचिव ग्रा.साहू संघ, श्री बिरेन्द्र साहू उपाध्यक्ष ग्रा.साहू संघ,, श्री दानीराम साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, श्री कृपाराम साहू कर्मा मंदिर पुजारी बैजलपुर, साथ ही पुरषोत्तम, होमलाल, गणेश, जगराखन, सहदेव, डेरहू, शत्रुहन, हेमचंद, नेमसिंग, झारन, मोहित, संतराम, बिरेन्द्र, समयलाल, छेहत्तर, गौकरण, बलदाऊ, सखाराम, मयाराम, होमन, तुलाराम, घनश्याम, खेलावन, तुकाराम, प्रमील परिक्षेत्रिय कार्यकारिणी एवं श्री भीखम साहू श्री केजुराम, श्री गंगाराम, श्री सदाराम, श्री पोखराम, श्री टेकसिंग, श्री कृष्णा, श्री रामाध्यान, श्री छेदन, श्री रोहित, श्री आनंदराम, श्री रमेश, श्री कौशल, श्री प्रेम, श्री तेजराम, श्री भंवरलाला, श्री जोहन, ग्रामीण कार्यकारिण सहित बोधीराम साहू चपरासी, श्री पोखराम साहू चपरासी व बड़ी संख्या में साहू समाज के पदाधिकारीगण सहित ग्राम बैजलपुर के सम्माननीय ग्रामीणजन उपस्थित थे।