ग्राम जामगांव में कर्मा जयंती आयोजित की गई
समाज के प्रतिभावान बच्चे एवं गरीब परिवार को साहू समाज की ओर से सहयोग दिया जाना चाहिए :- श्रीमती कविता साहू
बेमेतरा 05 अप्रेल 2018 :- बेरला विकासखण्ड के ग्राम जामगांव में साहू समाज की ओर से भक्त मॉ कर्मा जयंती आयोजन किया गया । सर्वप्रथम भक्त मॉ कर्मा की तैलीय चित्र पर पुष्प माता अर्पित कर श्रद्धा के साथ अतिथियों के द्वारा भक्त मॉ कर्मा की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में आथित्य प्रमुख रूप से कविता साहू अध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा और साथ में महेश साहू प्रतिनिधि सदस्य जनपद पंचायत बेरला, मीना साहू, रूखमणी साहू, अघन साहू, लीला साहू, देवनारायण साहू सरपंच जामगांव, पोषण लाल साहू उपसरपंच, दुर्गा साहू, परमेश्वर साहू, परसराम साहू, रामलाल साहू, मनोज साहू, भूपत राम साहू, संतराम साहू रहें ।
भक्त मॉ कर्मा जयंती के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू ने कर्मा माता की जीवन के बारे में बताते हुए उनके आदर्शों, सिद्धांतों को अपनाने, समाज के प्रतिभावान बच्चे एवं गरीब परिवार को साहू समाज की ओर से सहयोग दिये जाने, आदर्श विवाह को अपनाने हुए प्रोत्साहित करने, गांव में एक त्यौहार के रूप में साहू समाज के साथ सर्व समाज एकत्र होकर एक साथ मिलजुलकर कर्मा जयंती मनाने, मॉ-बाप की सेवा बुजुर्गो के प्रति आदर व सम्मान करने, नारी व बेटियों की सुरक्षा व सम्मान करने, के अलावा कर्मा जयंती के अवसर पर समाज को एकता, संगठन व मजबुत करने, सुख-दुःख में हमेशा सहयोग देने, रूढ़ीवादी, दहेज प्रथा, भ्रुण हत्या, नशा पर रोक लगाने को कहा । उन्होंने कहा हमें समाज के विकास के बारे में सेचना है विचार-विमर्श करने की आवश्यकता है साहू समाज को अपने शक्ति को जानने की आवश्यकता है और समाज के लोग ऐसा कार्य करे जिससे अन्य समाज के लोग कहे की अब साहू समाज भी हर क्षेत्र में आगे है जिससे सर्व समाज को एक प्रेरणा मिल सकें । इससे पूर्व यादोराम ने बतलाया कि हर घर में भक्त मॉ कर्मा की फोटो होना चाहिए, दुर्गा साहू ने कहा कि वर्ष में केवल एक बार कर्मा जयंती सब एक साथ मित्रतापूर्वक, भाईचारा के साथ मनाने से आपस में भेदभाव दूर हो जाती है। परमेश्वर साहू ने कविता के माध्यम बताते हुए कहा कि तैलीय समाज में माता कर्मा है, माता कर्मा जयंती जन्म दिवस के रूप में मनाते है, ग्राम स्तर से लेकर छत्तीसगढ़ स्तर तक मनाते है, कलश यात्रा, आदर्श विवाह तथा निःस्वार्थ भाव से कर्मा जयंती मनाने संबंधित भक्त मॉ कर्मा के जीवन के बारे में संक्षिप्त में उपस्थित लोगों को बतलाया । कार्यक्रम का संचालन यादोराम द्वारा की गई । कार्यक्रम में बल्ला साहू, भानू साहू, पीलाराम, हेमराज साहू, हरक साहू, राजेश्वरी साहू, परदेशनीन साहू, शान्ति साहू, बुधराम साहू, सोनूराम, डिगू साहू, रोमा साहू, राधेलाल, भारत साव, भूवन साहू, हेमू साहू, अवध, केशव, मधेन, खुबीराम, रिखीराम, देवलाल साहू, ओभेराम साहू, गंगाराम, दिनेश साहू, भरत साहू, भागीराम साहू, सियाराम साहू, मुरारी साहू, विश्वनाथ साहू, मनोज साहू, के साथ तथा बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरूष उपस्थित रहें ।