भक्त माता कर्मा केवल साहू समाज के लिए नहीं अपितु सर्व समाज के लिए पूज्यनीय :- श्रीमती कविता साहू अध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतेरा
बेमेतरा 09 अप्रैल 2018 :- बेरला विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम देवरी में ईकाई अध्यक्ष साहू समाज एवं समस्त पदाधिकारीगण साहू समाज एवं ग्रामवासी देवरी के नेतृत्व में कर्मा जयंती आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भक्त मॉ कर्मा की तैलीय चित्र पर पुष्प माता अर्पित कर श्रद्धा के साथ दीप प्रज्वलित एवं भक्त मॉ कर्मा की आरती कर अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कविता साहू अध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतरा तथा अध्यक्षा के रूप में श्री छोटूराम साहू परिक्षेत्रीय अध्यक्ष सरदा, विशेष अतिथि के रूप में श्रीमतीगंगोत्री साहू जनपद सदस्य बेरला, श्री नंदकुमार साहू अधिवक्ता, श्री बलराम साहू अधिवक्ता, श्रीमती कुमारी देवी सरपंच थें।
भक्त मॉ कर्मा जयंती के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू ने कहा कि भक्त माता कर्मा केवल साहू समाज के लिए नही अपितु सर्व समाज के लिए पूज्यनीय है, जिन्होंने अपने त्याग, तपस्या मानव जीवन से एक आदर्श स्थापित किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें भक्त मॉ कर्मा माता की जीवन के बारे में बताते हुए उनके आदर्शों, सिद्धांतों को अपनाने, आदर्श विवाह को अपनाने हुए लोगों को प्रोत्साहित करने, मॉ-बाप की सेवा तथा बुजुर्गो के प्रति आदर व सम्मान करने, नारी व बेटियों की सुरक्षा व सम्मान करने के अलावा कर्मा जयंती के अवसर पर समाज को एकता, संगठन व मजबुत करने, रूढ़ीवादी, दहेज प्रथा, भ्रुण हत्या, नशा पर रोक लगाने को कहा। साथ ही अतिथियां एवं साहू समाज के पदाधिकारियों द्वारा भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर उनके जीवन एवं आदर्शों, सिद्धांतों के बारें में संक्षिप्त में अपने विचार अभिव्यक्त किए। कार्यक्रम में दुर्गा प्रसाद साहू अध्यक्ष साहू समाज देवरी, नेतराम साहू सचिव, गिरीश दाऊ, मनोज शर्मा, दिनेश सुराना, संतराम साहू, भानू साहू, पालन साहू, पल्टू साहू, हरिराम, बालाराम, महेश कुमार, सुनिता साहू पंच, हरिनारायण, बिसरूराम, सुखलाल, दयावती साहू पंच, अहिल्याबाई साहू, पंच, अघन बाई पंच, पिन्टू साहू, संतोष साहू, राधे, हरिश्चंद, बिहारी, शिवकुमार, फेकू, चेतन साहू, प्रेम साहू, रामसोहागिल, नरोत्तम साहू व बड़ी संख्या साहू समाज के पदाधिकारीगण सहित ग्राम देवरी के ग्रामीणजन उपस्थित थे।