साहु समाज सहरसा - तैलिक साहु समाज ने तैलिक जाति को राजनैतिक हिस्सेदारी नही देने वाले दलों को आगामी चुनाव में सबक सिखाने का आहवान किया । अन्य वर्षों की भांती इस वर्ष भी सहरसा शहर के गांधी पथ, सराही के वार्ड नं 08 स्थित तैलिक साहू भवन मे तैलिक साहु समाज, सहरसा के तत्वावधान में दानवीर-शुरवीर भामाशाह का जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया । जंयती समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करने के साथ भामाशाह के चित्र पर माल्यार्पण कर आगत अतिथियों के द्वारा किया गया। इस जंयती समारोह का अध्यक्षता शाखा प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हो चुके श्री राजेन्द्र प्रसाद साहु ने किया वही संचालन तैलिक साहु समाज के जिला संयोजक देवेन्द्र कुमार देव ने किया ।
आगत अतिथियों का स्वागत तैलिक साहु सभा के युवा प्रदेश सचिव राजीव रंजन साह ने किया।
दानवीर-शुरवीर भामाशाह के जंयती समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महाजन वंश का लाल राजा भारमाल का पुत्र व महाराणा प्रताप के सहयोगी के साथ सलाहकार और बहुत ही हिम्मत वाला था , वह हिन्द का गौरव था , आज भी मेवाड़ सहित पुर भारत वर्ष में भामाशाह के देशभक्ति की गौरव गाथा को बड़े ही शान से गया जाता है ।
समस्त मेवाड़ पर जब मुगलों ने हमला बोल दिया था , और उस युद्ध में पराजित होकर महाराणा प्रताप जंगल में घास की रोटी खाकर अपना गुजर-बसर कर रहे थे, उस समय महाराणा प्रताप के मित्र -सहयोगी-सलाहाकर भामाशाह ने अपना सर्वस्व धन व सेना जिससे 25 हजार सेना 12 वर्षों तक युद्ध कर सके इतना धन दिया था । यही नही भामाशाह ने अपने पुत्रों के साथ महाराणा प्रताप के साथ कंधा से कंधा मिलाकर युद्ध कर मुगलों को हिन्द से खदेडने का काम किया। इस युद्ध में भामाशाह ने अपने सारे बेटे व धन की आहुति देकर देशभक्ति की मिसाल कायम करते हुए हिन्द का नाम रौशन किया। युगों-युग तक भामाशाह को देशभक्ति व मित्रता के खातिर अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए याद किया जाएगा। वक्ताओं ने भामाशाह की यशगथा के साथ आज तैलिक जाति को राजनैतिक हिस्सेदारी से दुर व बाहर करने की सोची समझी राजनैतिक साजिश के तहत हिस्सेदारी नही देने वाले दलों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि विधानपरिषद मे समाज का जो एक प्रतिनिधित्व था, उसे भी किसी भी पार्टी द्वारा बिहार विधानपरिषद में नहीं भेजा जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है ।
वक्ताओं ने कहा पहले लोकसभा-राज्यसभा से समाज के लोगो को दुर रखा गया , अब विधानपरिषद से भी मुक्त कर दिया गया। आने वाले दिनों में तैलिक साहु समाज अपने संगठन को पंचायत लेवल पर मजबुत करने के साथ अपने वैश्य समाज के लोगो के साथ मिलकर समाज का हिस्सेदारी काटने वाले दलों को चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी । इस जंयती समारोह में उपस्थित लोगों ने बिहार मे हो रहे राज्यस्तरीय चुनाव में कोशी क्षेत्र से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने वाले बलहा-गढिया निवासी सत्यनारायण साह को माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया ।
इस जंयती समारोह में तैलिक साहु समाज के अलावे वैश्य समाज सहरसा के जिला संयोजक मोहन साह के साथ पूर्व विधायक श्री गुजेश्वर साह , पूर्व प्रत्याशी राजकुमार साह , चंदन बागची, प्रदेश नेता अमिताभ गुप्ता, डाक्टर संजय गुप्ता, डाक्टर वरूण कुमार, डाक्टर विमल कुमार, डाक्टर नवीन कुमार, प्रो डी एन साह , प्रमुख महिषी बैजनाथ साह , पूर्व प्रमुख शिवशंकर साह , पूर्व वार्ड पार्षद सुबोध साह, सुभक लाल साह , सबुरी साह , संजय साह , विजय गुप्ता, मणि साह , रविन्द्र साह, रामनाथ साह , पूूर्व मुखिया लाल बहादुर साह, रंजीत बब्लू, लालबहादुर साह, खगेश कुमार, उमेश साह , सुधांशु साह , प्रमोद गुप्ता, अमीन साहेब, गोपाल साह, अनिल साह, सुभाष साह, मनोज मिलन, सुनील सूर्या, मुखिया प्रहलाद साह , देव्रद साह शिक्षक , नीरज कुमार, विमलेश भगत परमेश्वर साह, रामचंद्र साह, किशोर गुप्ता, सिकन्दर साह आदि ने जंयती समारोह मे शामिल होकर भामाशाह को याद करते हुए राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आहवान किया।