जमशेदपुर साहू समाज तैलिक साहू महासभा झारखंड द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 अप्रैल 2017 दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे से साकची बड़ा गोल चक्कर मे महा दानवीर भामाशाह जयंती मनाया जाएगा जिसमें साकची चौक पर उपस्थित आम जनता एवं राहगीरों के बीच में शीतल पेय जल मीठा शरबत और फलफूल एवं चने का वितरण किया जाएगा तथा साथ ही आम जनता को महा दानवीर भामाशाह जी के जीवनी के बारे में जनता के बीच भी जागरूकता अभियान चलाएंगे इस कार्यक्रम को सफल बनाने संस्था के जमशेदपुर प्रभारी माननीय श्री द्वारिका प्रसाद रविंद्र नाथ साहू राकेश साहू गौरीशंकर साहू राजकुमार साव कमलेश साव चंदन साव श्रवण साव मनोज साव सूरज साव राजकुमार साह मोहन साहू उर्फ़ पारस किशोर प्रसाद साहू भोला साव, रंजीत गुप्ता ,राहुल कुमार , श्याम साहू एवं शंभू प्रसाद एवं समस्त साहू समाज के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade