कुर्था,अरवलः बिहार तैलिक वैश्य साहू सभा के प्रदेश महामंत्री रणविजय साहू ने कहा कि तेली समाज के साथ सभी राजनैतिक दल दोयम दर्जे का व्यवहार कर रहे हैं। छह फीसद जनसंख्या के वावजूद भी किसी राजनैतिक दल ने विधान परिसद में समाज के किसी व्यक्ति को प्रतिनिधित्व करने का मौका नही दिया जबकि विगत 30 वर्षों से समाज का व्यक्ति बिहार विधानपरिषद में प्रतिनिधित्व करते आया है। | श्री साहू टेकारी में आयोजित भामा शाह जयंति समारोह में भाग लेने जाने के क्रम में यहां पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आखिर कब तक इस समाज के साथ सभी राजनैतिक दल के लोग भेद भाव करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के लोगो को अपनी आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक व राजनैतिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिये संगठित होना होगा । उन्होंने कहा कि गौरवशाली इतिहास के बावजूद भी यह समाज भेदभाव व छुआ छूत का शिकार हुआ है । भामाशाह के इस वंशज को मुगल काल से ही समाज से अलग थलग करने की साजिश रची गई है । ऐसा इस लिये किया गया कि भामा शाह ने मुगल शासक को मदद नही कर देश की संप्रभुता व अखंडता के लिये महाराणाप्रताप को मदद किया और स्वभिमान की रक्षा की । उसी समय से समाज को मुगलो ने ब्राह्मणवाद की आड़ में अलग थलग करने की षड्यंत्र रची जो अब तक कायम है। वर्तमान समय मे भी अच्छी खासी जनसंख्या के बावजूद भी इस समाज की राजनैतिक हिस्सेदारी नगण्य है। लेकिन समाज के लोग संगठित होकर पुनः गौरवमयी परंपरा को कायम रखें उन्होंने समाज के लोगो को भामाशाह की जयंती के माध्यम से अपनी लामबंदी शुरू कर राजनैतिक पिछड़ेपन को दूर करें । इस अवसर पर युवा बिहार तैलिक वैश्य साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार गुड्डू,शैलेन्द्र नारायण साहू, विनय बिहारी साहू, के साथ सभा के अरवल जिला प्रभारी कृष्णा प्रसाद आदि मैजूद थे ।