हजारीबाग, दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में 2 जून को आयोजित होने वाली रास्ट्रीय तैलिक महारैली के लिए हजारीबाग के तैलिक समाज के सैकड़ों लोग शामिल होंगे। झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कश्यप ने प्रिंस होटल सभागार में समाज को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह बिहार में तैलिक समाज के लोगों को अतिपिछड़ा वर्ग में रखा गया है, उसी तरह झारखंड व पूरे देश में हमारे समाज को अतिपिछडा वर्ग में रखने की मांग की गयी है। सभा में रास्ट्रीय युवा महामंत्री शिव प्रसाद साहू ने बताया कि हमारे समाज के लोगों का मंत्रालय में भी स्थान होना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि हजारीबाग में जल्द ही अध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा। साथ ही 2 जून को होने वाले महारैली में शामिल होने के लिये समाज के सभी लोगों को निमंत्रण भी दिया। इस सभा में रास्ट्रीय तैलिक महामंत्री राम लाल गुप्ता ने बताया कि हमारे समाज को अधिकार व स्वाभिमान की लड़ाई के लिये हमलोगों ने रास्ट्रीय स्तर पर महारैली का आयोजन किया है।