दिनांक 27 नवम्बर 2016 को अखिल मेवाड़ क्षत्रिय ककचेलिया घांची समाज शिक्षा समिति कार्यकारिणी की मीटिंग अध्यक्ष केसु लाल तेली की अध्यक्षता में उदयपुर स्थित भुवाणा में लच्छीराम तेली के निवास पर हुई जहाँ अगले साल प्रारम्भ में परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह करने को लेकर चर्चा हुई । मीटिंग में जोधपुर से आये समाज के मेहमानो सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने भी अपनी और से राय मशविरा दिया और कार्यक्रम को सुव्यवस्थित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश व नियम बताये। मीटिंग में आगामी 18 दिसम्बर 2016 को देलवाडा स्थित मुख्यालय पर मेवाड़ क्षत्रिय तेली आम चोरासी की मीटिंग रखने की बात हुई जिसमे समाज के सभी चोकलो के वरिष्ठ पंचो को आमंत्रित कर सर्वसहमति से परिचय सम्मलेन व सामूहिक विवाह की रुपरेखा तैयार करने की बात हुई। साथ ही कार्यकारिणी सचिव योगेश तेली ने पिछले माह अक्टुम्बर में आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के आय-व्यय का ब्यौरा कार्यकारिणी के समक्ष पेश किया इस कार्यक्रम की सभी समाजबंधुओं ने भरपूर सराहना करी ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade