श्री घांची तेली समाज प्रीमियर लीग, मुंबई की और से श्री घांची तेली समाज विकास मंच , मुंबई द्वारा आयोजित होली महा स्नेह सम्मेलन के पवित्र और पावन मंच पर 2 मार्च 2018 को पैरा स्विमिंग के तैराक श्री घांची जगदीश तेली जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पैरा स्विमिंग में 20 स्वर्ण पदक, 30 रजत पदक और कई कांस्य पदक जीतकर श्री घांची तेली समाज का नाम रोशन किया है । यह रियल हीरो का चयन जून महीने में अंतराष्ट्रीय स्तर की स्विमिंग प्रतियोगिता इंग्लिश चैनल रिले तैराकी जो की फ्रान्स से इंग्लैण्ड के बिच 36 किलोमीटर है जो की दिव्यांगों के लिए विश्व रिकॉर्ड है और इस रियल हीरो श्री घांची जगदीश तेली का चयन इस प्रतियोगिता में हुआ है, जो की सही मायने में अपने समाज के लिए गर्व की बात है इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए घांची जगदीश तेली को आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है , इसलिए श्री घांची समाज प्रीमियर लीग , मुंबई ( GPL ) ने 51000/- का आर्थिक सहयोग प्रदान किया । ज्ञात रहे की श्री घांची तेली समाज प्रीमियर लीग , मुम्बई 3 वर्षो से लगातार मुंबई महानगर में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है जिसमे पुरे देश से समाज के क्रिकेट प्रेमी अपनी टीम उतारते है । GPL मुम्बई का उद्देश्य है की खेलो के माध्यम से समाज के युवा वर्ग को समाज से जोड़ना और प्रतिभाशाली खिलाड़ी और युवाओ की हर सम्भव सहयोग करना ताकि वो अपनी मंजिल प्राप्त करके समाज का नाम रोशन करे ।