सारन जिला दिघवारा नगर पंचायत के जयगोविंद सभागार में शनिवार को तैलिक वैश्य साहू समाज के तत्वाधान में भामा साह जयंती समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें राज्य भर के तैलिक समाज से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया एवं तेली को लोकसभा, राज्यसभा व विधान सभा में उचित प्रतिनिधित्व दिलाने की मांग की । कार्यक्रम का उद्धाटन दीप जलाकर बिहार प्रदेश तैलिक साहू समाज के महामंत्री रणविजय साहू ने किया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भामा साह तैलिक समाज के लिए आदर्श हैं । युवा पीढ़ी को उनके व्यक्तित्व से सीख लेनी चाहिए । उन्होंने कहा कि आज देश में तेली की आबादी की एक बड़ी हिस्सेदारी है फिर भी इस समाज के लोगों को राजनीतिक तौर पर उपेक्षित किया जा रहा है । लोकसभा व राज्यसभा में इस जाति वर्ग का उचित प्रतिनिधित्व नहीं है । श्री साहू ने तैलिक समाज के लोगों से एकजुटता बनाए रखने व राजनीतिक तौर पर हिस्सेदारी लेने के लिए समाज के लोगों को हरसंभव सहयोग देने का आग्रह किया । अरवल के प्रभारी कृष्णा प्रसाद ने भामा साह को तैलिक समाज का पैरोकार बताते हुए युवा पीढ़ी को भामा साह की जीवनी पढ़ने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि प्रदेश में तैलिक समाज के लोगों में एकजुटता की कमी है ।