गुना जिला साहू राठौर महासभा कार्यकारणी बैठक सम्पन 20/08/2017 भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा गुना जिलाकार्यकारणी बैठक में मुख्यअतिथी दिनेश साहू सिल्लन जी ( युवा प्रदेश अध्यक्ष ) एवं युवा प्रदेश प्रवक्ता श्री अरविन्द साहू (हाँसरोद) (ब्यावरा राजगढ़)जी बताया आदरणीय सिल्लन भैया जी को आवश्यक कार्य आने के कारण बो बैठक में समिलित नही हो पाये । बैठक गुना युवा जिला अध्यक्ष अरविन्द जी साहू एवं रोहित जी साहू महासचिव जी के नेतृत्व में की गई जिसमे माँ कर्मा युवा मण्डल आरोन की और से सभी अतिथीयो का स्वागत किया गया जिसमे उपस्थित श्री पवन साहू जी( जामनेर) युवाजिला उपअध्यक्ष श्री राजेश जी साहू (गुना)वरिष्ठ पार्षद श्री दुर्गा प्रसाद जी साहू (कुम्भराज )युवाजिला कोषअध्यक्ष श्री संतोष साहू जी(मृगवस)युवाजिला मंत्री श्री संजय साहू जी (मृगवस) युवा नगर अध्यक्ष श्री पप्पू साहू जी( गुना) युवानगर अध्यक्ष श्री अतुल साहू जी (मदसुदनगढ) युवा नगर अध्यक्ष श्री सोनू साहू युवा (आरोन)युवा नगर अध्यक्ष श्री भगवान लाल जी साहू (जामनेर )युवा नगर अध्य्क्ष एवं नगर सदस्य उपस्थित रहे ।
1 .बैठक में साहू समाज युवाओ को जागृत और समजा में हर वर्ग के सामाजिक लोगो को आगे से आगे लाना पड़ेगा। साहू युवाओ को बड़चढ़ कर समाज में भाग लेना होगा। 2. प्रदेश प्रवक्ता जी ने अपने सम्बोधन में युवा साहू समाज को संघठन में मजबूती से काम करने और युवाओ को साथ औने कंधे से कंधे मिला कर चलना होगा। उन्होंने साहू राठौर समाज गुना जिला युवाओ से आग्रह किया हे की बो अपने अपने स्तर पर जो बिल्डर जिनके बड़े बड़े फॉर्म कॉन्ट्रैक्ट चलते हे बो जादा से जादा साहू समाज के युवाओ को रोजगार पर रखे। आप दुसरो को रखते हे वही पेस अपने समाज में काम आएगा तो समाज में गरीबी हटेगी मजबूती आएगी । मान.दिनेश सिल्लन जी के निर्देनसुर गुना संसदीय छेत्र के लिए जिला युवा प्रभारी पद के लिए श्री पप्पू साहू जी को नियुक्त किया गया और राजगढ़ गुना संसदीय छेत्र के लिए अतुल जी साहू को नियुक्त किया गया साथ ही आरोन नगर अध्य्क्ष के लिए सोनू साहू जी को नियुक्त किया गया हे।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade