रामगढ़, झारखंड के स्वाभिमान को बचाने के लिए समाज के लोग योगदान दें। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रघुवर दास ने कही। वे स्थानीय गोला रोड स्थित साहु भवन में तैलिक समाज द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। समारोह का उद्घाटन श्री दास ने दानवीर भामाशाह के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में तैलिक समाज के प्रदेश अध्यक्ष तिलेश्वर साहु भी मौजूद थे। समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री दास ने कहा कि राष्ट्र व राज्य धर्म पालन के प्रति जिम्मेवारियों को हमें पूरा करना है। भामा शाह के वंशजों ने भारत माता पर आई विपत्तियों को दूर करने के लिए अपना जीवन न्योछावर किया है। अब समाज के लोगों को संगठित होकर सामाजिक कार्यों के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना है। अपने को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर श्री दास ने साहु समाज व राज्य की जनता की ओर से लालकृष्ण आडवाणी, 'अटल बिहारी वाजपेयी और राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि तैलिक समाज के प्रदेश अध्यक्ष तिलेश्वर प्रसाद साहू ने कहा कि रघुवर दास को भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनना गौरव की बात है। समारोह की अध्यक्षता साहू समाज के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद ने तथा संचालन कार्यक्रम संयोजक सह युवा वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार साहू ने किया। इससे पूर्व समाज के युवकों ने प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई टायर मोड़ के समीप से करते हुए सभास्थल तक लाए। इस मौके पर डा आर पी साहु, डा हीरा लाल साह, धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता, डोमन साव, वीरेंद्र गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, महेश साहु, दिलीप गुप्ता, बैजनाथ गुप्ता, राजेश गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, दीन दयाल साव, अजय गुप्ता, जगदीश प्रसाद, रणधीर गुप्ता, परशुराम साह, प्रो खिरोधर साहु, छोटू साहु, प्रेम कटारूका, विरंची नारायण, रमेश साहु, निलेश गुप्ता, देवनाथ प्रसाद, अरविंद कुमार, धीरज साव, रामप्रसाद साव, वरिष्ठ भाजपा नेता अमरजीत सिंह छाबड़ा, इला रानी पाठक रवीन्द्र कुमार रवि, कर्नल अंजन आदि लोग सैकड़ों लोग उपस्थित थे।