वैश्य महासम्मेलन की ग्राम संपर्क यात्रा का भ्रमण जारी हैं। विगत दिन वैश्य महासम्मेलन की ग्राम संपर्क रथयात्रा गढ़ाकोटा पहुँची इस रथ यात्रा में प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल, प्रदेश मंत्री कपिल मलैया, जिलाध्यक्ष निकेश गुप्ता, संरक्षक घासीराम साहू जिला महामंत्री अखिलेश समैया, जिला संगठन मंत्री मोहन अग्रवाल नगर अध्यक्ष निश्चय सोनी प्रशांत जैन ने भाग लिया। गढ़ाकोटा पहुंचने के पूर्व गढ़ाकोटा पहुंचने के पूर्व चनौआ में सतीश जैन को अध्यक्ष बनाया गया। गढ़ाकोटा में संरक्षक कमलेश साहू तहसील अध्यक्ष रविंद्र जैन युवा तहसील अध्यक्ष अमित चौधरी युवा तहसील प्रभारी लकी अग्रवाल ने रैली का अभूतपूर्व स्वागत किया। रथ मैं लगी मां लक्ष्मी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित जनसमूह ने आरती उतारी। उसके बाद प्रदेश मंत्री सुधीर अग्रवाल ने उपस्थित वैश्य जनों को समझाया कि वैश्य समाज ही देश की अर्थव्यवस्था का पहिया चलाता है, सारे घटक एकजुट होकर ही देश की गाड़ी को रफ्तार दे सकते हैं।इसके बाद जमकर सदस्यता अभियान चलाया गया एवं सभी घटकों को प्रेरित कर सदस्यता ग्रहण करायी, सघन सदस्यता के बाद उपस्थित जनसमूह ने जय वैश्य के जयघोष के साथ वाहन रैली निकाली एवं शहर के बाहरी हिस्सों में भ्रमण के बाद बस्ती के अंदर से रैली निकाली। इस वाहन रैली में बड़ी संख्या में दुपहिया वाहनों के साथ में चार पहिया वाहनों ने भी भाग लिया। इस रैली का नेतृत्व सांसद प्रतिनिधि कमलेश साहू ने किया गढ़ाकोटा से विदा लेने के बाद रथ यात्रा रहली की तरफ मुड़ गई जहां पर उमरिया मैं बड़ी संख्या में जनसमूह ने तहसील अध्यक्ष अनूप ददरिया, तहसील प्रभारी सुशील जैन विकास चौरसिया कमलेश ब्रजपुरिया, गुलाबचंद जैन के नेतृत्व में रथ यात्रा का स्वागत किया एवं ढोल नगाड़ों से स्वागत के बाद यहां पर भी सदस्यता अभियान चला एवं आखिर में मां कर्मा देवी के निर्माणधीन मंदिर पर जाकर साहू समाज के व्यक्तियों से मुलाकात की एवं साहू समाज की भागीदारी वैश्य समाज में बड़ाई। अंत में पटना बुजुर्ग पंचायत का भ्रमण प्रतीश जैन जी के नेतृत्व में किया गया एवं वैश्य समाज को संगठित किया गया रहली में भाग लेने वाले प्रमुख लोगो में समीर जैन, ललित चाटओरिया, अतुल नेमा अनिल सोनी,संजय चौरसिया, पंकज सिंघई, अनिल सिंघई महेश साहू रामबाबू साहू संतोष कुमार जैन देवेंद्र जैन चांदपुर, मनोज जैन भूरे,शामिल रहे।आज यात्रा राहतगढ़ तहसील का भ्रमण तहसील अध्यछ अर्पित चौधरी के नेतृत्व में जारी हैं।यहाँ पर बलराम साहू को सिहोरा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया यात्रा कल देवरी एवं केसली का भ्रमण करेगी।