मोतिहारी साहू तेली समाज की एकजुटता से ही समाज का कल्याण होगा। इसके लिए तेली समाज को एकजुटता दिखानी होगी। हमलोग किसी राजनीतिक दल से हो सकते हैं, पर समाज हमारा एक ही है । समाज में जब तक एकजुटता नहीं आएगी समाज का कल्याण संभव नहीं है । ये बातें सोमवार को स्थानीय नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में आयोजित भामाशाह कल्याण संस्थान सह जयंती समारोह द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सुषमा साहू ने कहीं। उन्होंने कहा जिस तरह कोर्ट में जीत उसी की होती है जिसका अधिवक्ता मजबूत होता है। उसी तरह समाज में जीत उसी की होती है जिसके समाज का वकील मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि आज तेली समाज भामाशाह कल्याण संस्थान के बैनर तले एकत्रित हुआ है। इस समाज को मजबूती के साथ एकत्रित होकर अपना परिचय देने का काम करना है। गांधी के सत्याग्रह भूमि से समाज एकजुटता का शंखनाथ कर रही है। वहीं, अखिल भारतीय तैलिक साहू सभा के प्रदेश प्रवक्ता साहू तेली समाज किसी भी राजनीतिक दल का वोट बैंक बनने के बजाए आबादी के अनुसार राजनीतिक भागीदारी हेतु सड़क से संसद तक संघर्ष करें। श्री भारती ने कहा कि 7 प्रतिशत आबादी वाले तेली समाज का न लोकसभा न ही राज्यसभा व विधान परिषद में प्रतिनिधित्व होना उपेक्षा का इससे बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है। हाल ही में विधान परिषद चुनाव में तेली समाज का सिटिसीट पर गैर तेली को स्थान दिये जाने को । दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता धनराज प्रसाद ने की। वहीं कार्यक्रम के पहले भामा साह संस्थान के द्वारा जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम को विधायक राजकुमार, लालबाबू प्रसाद, सुनील कुमार सिंह, कंचन गुप्ता जद यू महिला अध्यक्ष, रणविजय साहू, पूर्व विधायक संजय कुमार, संस्थापक सह अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, रामेश्वर साह, किशोर कुमार, ध्रुव प्रसाद, मदन चंद्र