बेटियों को शिक्षा के माध्यम से कर्मा बनाएं: प्रहलाद मोदी
रायपुर साहू समाज दानवीर भामाशाह की प्रतिमा का अनावरण 29 अप्रैल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुज प्रहलाद मोदी आज 29 अप्रैल को मां कर्मा धाम कृष्णा नगर संतोषी नगर में आयोजित भामाशाह जयंती एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि साहू समाज कर्मा से महान है। अपने कर्मों के कारण आगे आया और अब समाज के हर व्यक्ति को शिक्षा से आगे बढ़ाना आप सबकी जिम्मेदारी है। समाज के हर व्यक्ति कर्मा मंदिर के बजाय हर घर में माता-बहनों को शिक्षा देकर कर्मा बनाकर तैयार करें और हौसला अफजाई करें तो समाज की उन्नति को कोई नहीं रोक सकता। शहर जिला साहू संघ के अध्यक्ष मेघराज साहू ने बताया कि कि आज 29 अप्रैल को शहर जिला साहू संघ द्वारा पहली बार वृहद रूप में दानवीर भामाशाह की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रहलाद मोदी के करकमलों से कृष्णा नगर (संतोषी नगर) में माँ कर्मा मंदिर का निर्माण हेतु भूमिपूजन एवं मोवा में भामाशाह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष विपिन साहू ने किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सांसद चंदूलाल साहू, वित्त आयोग के अध्यक्ष चन्द्रशेखर साहू, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष दीपक साहू एवं महिला आयोग की सदस्य सुश्री ममता साहू, अखिल भारतीय तैलिक महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू, आईटी सेल के राष्ट्रीय युवा संयोजक अमित साहू, राष्ट्रीय कार्यकारी युवा अध्यक्ष राजेश साहू शामिल हुए। प्रहलाद मोदी आज सुबह 11 बजे मोवा में दानवीर भामाशाह की प्रतिमा का अनावरण किया। तथा 1 बजे कर्मा धाम कृष्णा नगर में मां कर्मा मंदिर का शिलान्यास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विपिन साहू ने कहा कि शहर जिला साहू संघ मेघराज के नेतृत्व में अच्छा काम कर रहा है। और जिन्होंने स्वहित को छोड़कर समाज हित में काम करेगा वह निश्चित । रूप से अच्छा ही होगा। सांसद चंदूलाल ने समाज की दानशीलता का परिचय दिया तथा मोतीलाल साहू, सियाराम साहू ने संगठन के उत्तरोतर विकास पर प्रकाश डालते हुए समाज हित में काम करने की अपील की । इस अवसर पर प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु साहू, उपाध्यक्ष विद्यादेवी साहू, चित्ररेखा साहू, साधना साहू, शहर जिला साहू संघ किरण साहू, गोपी साहू, सीमा साहू, नारायण लाल साहू, महावीर प्रसाद साहू, सोमनाथ साहू, देवकुमार साहू, बीजक साहू, उत्तम साहू, डॉ. भागवत साहू, चन्द्रशेखर साहू, युवा प्रकोष्ठ के राबिन साहू, महिला प्रकोष्ठ के किरण साहू, सविता साहू, तृष्णा साहू सहित सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, शहर के सभी परिक्षेत्र अध्यक्षों, वार्ड अध्यक्षगण पहुंचे थे तथा कार्यक्रम के अंत में दानदाताओं का सम्मान किया गया। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अश्वनी साहू ने दी।