शिवहर - अखिल भारतीय तैलिक साहू सभा के प्रदेश प्रवक्ता साहू भूपाल भारती ने कहा कि बिहार का तेली समाज किसी भी राजनीतिक दल का वोट बैंक बनने के बजाय आबादी के अनुसार राजनीतिक भागीदारी के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करें. उक्त बातें भोला साह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही. कहा कि सात प्रतिशत आबादी वाले तेली समाज का लोक सभा, राज्यसभा व विधान परिषद में प्रतिनिधित्व नहीं होना प्रदेश में तेली समाज के राजनीतिक उपेक्षा का प्रमाण है. हाल ही में विधान परिषद चनाव में तेली समाज का सीटिंग सीट | पर गैर तेली को स्थान दिये जाने को | उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि एमएलसी लालबाबू प्रसाद से रिक्त हए सीट पर गैर तेली को देना कितना दुर्भाग्य है. इसका सहज ही अंदाजा - लगाया जा सकता है. दो जून को दिल्ली तालकटोरा मैदान में तेली एकता रैली (तैलिक राजनीतिक अधिकार रैली ) का आयोजन किया गया है.