छत्तीसगढ़ रायपुर, 18 मई । तेली समाज द्वारा राजनीति में प्रतिनिधित्व सहित अन्य मांगों को लेकर दो जून को दिल्ली में समाज के लोग लाखों की संख्या में जुटेंगे। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर के नेतृत्व में वहां तेली एकता रैली निकाली जाएगी । कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश से 5 हजार लोग रवाना होंगे। समाज की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डॉ. ममता साहू ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया कि देशभर में साहू समाज की आबादी करीब 14 करोड़ है । अलग-अलग राज्यों में उन्हें विभिन्न उपनामों से जाना जाता है। समाज के लोग काफी पिछड़े हुए हैं। और राजनीतिक पार्टियां लगातार उनकी उपेक्षा कर रही है। उनकी मांग है कि तेली जाति राजनैतिक, शैक्षणिक व आर्थिक रूप से काफी पिछड़ी है। उन्हें अति पिछड़ी जाति की श्रेणी में रखा जाए । जनसंख्या के अनुपात में उ न क । राज नै ति क प्रतिनिधित्व नगण्य है । समाज के लोगों को सांसद और विधायक के लिए टिकट दिया जाए। दिल्ली में साहू समाज का छात्रावास नहीं होने के कारण उच्च अध्ययन के लिए पहुंचने वाले विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।गरीब व जरूरतमंद मेधावी छात्रउच्च अध्ययन से वंचित रह जाते हैं । उन्होंने शासन से दिल्ली में जमीन उपलब्ध कराने की मांग रखी है। रैली में देशभर से लाखों की संख्या में समाज के शामिल होंगे। साथ ही अलग-अलग राज्यों से जनप्रतिनिधि भी आएंगे।