सूर्य नगरी जोधपुर में तेली-घांची-साहू समाज की जोधपुर संभाग की बैठक आयोजित हुई। बैठक में माननीय शिव प्रसाद जी साहू महामंत्री युवा संगठन अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा नई दिल्ली, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान शौकीन चंद जी राठौर, प्रदेश महिला अध्यक्षा सुश्री मधुबाला जी साहू , प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जयंतीलाल जी राठौड़, श्री मदन जी धारवाल प्रदेश महामंत्री साहू महासभा श्री जगदीश प्रसाद जी साहू श्री श्याम सुंदर जी दिल्लीवाल, प्रदेश मंत्री कैलाश इन्दोरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री जुगल किशोर जी भाटी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष साहू महासभा श्री TC चौधरी साहब, पूर्व महिला अध्यक्ष अखिल भारतीय साहू महासभा नई दिल्ली संगीता जी, प्रदेश साहू महासभा सलाहकार श्री मोहन जी चौधरी, जोधपुर जिलाध्यक्ष श्री मनीष जी परमार, बाड़मेर जिला बाड़मेर श्री धनराज जी घाची और पाली जिला अध्यक्ष घेवरचंद जी और जोधपुर के कहीं समाज बंधुओं युवा संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। राजस्थान साहू महासभा के प्रदेशमंत्री कैलाश इंदोरा ने जानकारी देते हुए बताया की बैठक में सरदार समंद सुरवाडी जो एक गौशाला के लिए चारागाह की जगह जो जोधपुर संभाग के साहू तेली घांची समाज के नाम पर सदियों से चली आ रही थी उस पर कुछ व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर लिया गया था, और उसका सरकार द्वारा अब तक कब्जा या कीसी प्रकार का समाज को मालिकाना हक नहीं दिया। इस विषय में संभाग स्तरीय बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार पर दबाव बनवाकर यह जगह जो साहू समाज को गौशाला के नाम पर मिली है उसको मुक्त कराए जाएं। बैठक में राजेंद्र जी बोराना जोधपुर को साहू महासभा उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया साथ ही श्री छगन लाल जी साहू खामोरा छोटी सादड़ी को खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष का मनोनयन का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया श्री जयंतीलाल जी राठौर का साहू महासभा उपाध्यक्ष बनने पर स्वागत किया गया बैठक में आगामी 2 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में साहू समाज की रैली के संदर्भ में भी जानकारी दी गई एवं समाज बंधुओं से अपील की गई कि अधिक से अधिक संख्या में समाज के बंधु रेली मैं भाग लेने हेतु 2 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम पहुंचने का कष्ट करें।