भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा साहू,तैलिक, राठौर समाज की नवम्बर में महारैली प्रदेश अध्यक्ष विधायक संगमलाल गुप्ता ने घोषित की प्रदेश कार्याकारिणी
लखनऊ भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक सदर प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता ने आज 57 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा कि साहू, तैलिक और राठौर समाज की जनसंख्या के हिसाब से राजनैतिक भागीदारी के लिए भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के बैनर तले नवम्बर माह में राजधानी लखनऊ के स्मृति उपवन में महारैली का आयोजन किया जा रहा है । इस महारैली के लिए उनके नेतृत्व में अगले सप्ताह से मण्डलीय दौरा शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपने समाज के लोगों को शिक्षित, रोजगारयुक्त बनाने के साथ उनकी राजनैतिक भागीदारी को भी बढ़ाना होगा। समाज का एक व्यक्ति अगर दूसरे के साथ और दूसरा तीसरे के साथ आगे बढ़ता जाए तो यही एकजुटता एक दिन मिसाल बन जाती है। गांधी भवन प्रेक्षागृह में आयोजित इस मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद रामनारायण साहू ने कहा कि आज के समय में समाजिक चेतना बहुत जरूरी है। समाज मजबूत होगा तो हम सभी मजबूत होेेगें। जिन्दगी की राह बहुत टेढ़ी है इसलिए सीधी राह हमें ही ढूढ़नी होगी। इस जीवन में अच्छे और उबड़ खाबड़ रास्ते है यह हमें तय करना है कि हम किस रास्ते से जीवन को जिए। हमारे समाज की कई ऐसी विभुतियाॅ है जिन्होंने संघर्ष के बल पर ही वो मुकाम हासिल किया जो सब को नसीब नही होता। आज भारत के प्रधानमंत्री के रूप में समाज का रत्न विश्व शिखर पर तेली समाज का नाम रोशन कर रहे है। हमें उनका अनुकरण कर आगे बढ़ाना चाहिए।
बैठक का संचालन करते हुए रमाशंकर तेली ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष विधायक संगम लाल गुप्ता की अनुमति से 57 सदस्यी कार्यकारिणी घोषित की गई है। इनमें सात संरक्षक बनाए गए है। जबकि संजय गुप्ता को प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। ओम प्रकाश साहू, अजयपाल राठौर महामंत्री, सेवाराम राठौर, सेवाराम राठौर, योगेन्द्र कुमार साहू, देवेन्द्र कुमार साहू, जगदीश प्रसाद साहू, सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, नरेन्द्र कुमार गुप्ता और नन्दलाल गुप्ता को कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा ओमप्रकाश साहू कोषाध्यक्ष,राकेश साहू सह कोषाध्यक्ष, हनुमान प्रसाद साहू और रमेश चन्द साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रामजी साहू,मोहन गुप्ता, आनन्द नारायण साहू, राजमणि साहू, दीप नारायण साहू, सतीश कुमार साहू पूर्व पार्षद और प्रभात साहू को प्रदेश उपाध्यक्ष, जैनेन्द्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, रामकुमार साहू, मुकेश साहू, उमाशंकर साहू, डा. पी.पी. माथुर, एडवोकेट संजीव राठौर और डा. राम कुशल साहू को प्रदेश सचिव बनाया गया है। श्रीराम गुप्ता, मेवाराम राठौर, शीतला प्रसाद साहू, विजय साहू, संतराम साहू को प्रदेश संगठन मंत्री, शिवराम गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता,रामसजीवन साहू को प्रचार मंत्री, शिवसागर साहू कार्यालय मंत्री, गुरू प्रसाद साहू, विजय पाल साहू, मुन्नू लाल साहू, सतीश साहू, दिनेश साहू, मुन्ना लाल साहू, शिवशंकर साहू, जिवराखन साहू, परदेशी लाल साहू ओर लालमणि साहू को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। इस बैठक को डा. नीता साहू, योगेन्द्र साहू, जितेन्द्र माथुर, रामऔतार साहू, रंजीत साहू, मोहनलाल गुप्ता, शिवागार साहू, हीरालाल गुप्ता,रामविलास साहू, ,अर्चना साहू आदि ने सम्बोधित किया।