साहू समाज को राज्य और देश में अपने जनसंख्या के अनुपात में राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है । इसी को ध्यान में रखते हुए तैलिक साहू सभा मध्य प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद साहू के नेतृत्व में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ से भेंटवार्ता की । इस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने साहू समाज को मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश कांग्रेस संगठन जिला संगठनों में ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व देने का अपनी ओर से आश्वासन दिया है । इस समय साहू सभा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू ने यह बात कही कि साहू समाज मध्य प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में फैला हुआ है । मध्यप्रदेश में समाज की जनसंख्या लगभग 40 लाख्ा से भी ज्यादा है । साहू समाज किसी भी पार्टी का चुनावी गणित को बिगाड़ने और बनाने में अहम भूमिका निभाता आ रहा है । फिर भी किसी भी राजनीतिक पार्टी के द्वारा साहू समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया जा रहा है । ताराचंद साहू ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के साहू समाज बंधुओं ने एक होकर अब निर्णय लिया है कि जो भी पार्टी साहू समाज को टिकट देंगे पार्टी साहू समाज के वोट पाएगी । इस प्रतिनिधिमंडल में में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बटनलाल साहू बैरसिया, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डॉक्टर प्रकाश सेठ भोपाल, प्रदेश महासचिव डॉक्टर हेमराज साहू भोपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश साहू बैरसिया, प्रदेश विवाह प्रकोष्ठ प्रभारी शिवदयाल साहू बरेली, प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल साहू सिंगरौली, प्रदेश संयुक्त सचिव सुनील साहू छिंदवाड़ा, जिला अध्यक्ष सागर विजय साहू, जिला रायसेन कोषाध्यक्ष बसंत साहू सहित वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे ।