साहू समाज की बैठक भेल इकाई के अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी के कई सदस्य रहे मौजूद
भोपाल में बनेगा प्रदेश का पहला मां कर्मा देवी भवन, साहू समाज उठाएगा पूरा खर्च
जिला साहू समाज की बैठक विगत दिवस मां कर्मा देवी भवन में आयोजित की गई । इस मौके पर कार्यकारिणी के सभी सदस्य और दानदाताओं के अलावा कई अन्य लोग भी मौजूद थे । बैठक में पिछले दिनों आयोजित हुए युवक-युवती परिचय सम्मेलन की सफलता और उसकी बची हुई राशि से मां कर्मा देवी भवन बनवाने के बारे में चर्चा हुई । भेल इकाई के अध्यक्ष चंद्रमोहन साहू के अनुसार मां कर्मा देवी भवन बनाने वाला भोपाल प्रदेश में पहला जिला बन गया है। इस काम के लिए। प्रदेश के सभी जिलों ने समाज को भरपूर योगदान दिया । बैठक में परिचय सम्मेलन का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही भवन निर्माण में होने वाले खर्च की भी जानकारी सभी को दी गई। उन्होंने बताया कि 4471850 रुपए दान स्वरूप प्राप्त
हुए। इसमें से 2365764 रुपए युवक युवती-परिचय सम्मेलन में खर्च हुआ। बची हुई राशि 1984600 रुपए भवन निर्माण में खर्च किए गए। दानदाताओं से 147200 रुपए मिलना अभी शेष है । उन्होंने कहा कि मां कर्मा देवी भवन के फ्रंट एलिवेशन के लिए सुरेंद्र साहू ने डेढ़ से दो लाख रुपए देने को कहा । इसलिए फ्रंट एलिवेशन कार्य शुरू करवाने का निर्णय लिया गया। वहीं कैलाश नारायण 5 कमरों के दरवाजे बनवाने की घोषणा की गई। जबकि ओम प्रकाश साहू ने नए पंखे लगवाने की घोषणा की । बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश सेठ, ओम प्रकाश साहू, जिल्ला अध्यक्ष आरसी साहू, जीवन लाल साहू, जगदीश साहू, हर प्रसाद साह, सुरेंद्र साहू, अनिल अकेला, अशोक साहू, आनंद साहू सहित कई लोग मौजूद थे ।