रायपुर शहर जिला साहू समाज के तत्वाधान में चार दिवसीय निशुल्क समर कैंप का आयोजन 1 से 4 जून तक संताेषी नगर स्थित कृष्णा धाम में किया गया है, कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में मां कर्मा की आरती के साथ प्रारंभ हुआ समाज के द्वारा निशुल्क उमर कप के पहले दिन प्रशिक्षण के लिए बच्चों एवं महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला इस समर कैंप में घरके वेस्ट मटेरियल को सुंदर च आकर्षक बना कर कैसे सजावट के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं यह दुर्ग से आई ट्रेनर राजश्री साहू ने प्रशिक्षुओं को दिया, कैंप में पहले दिन समाज के 40 बच्चे एवं 30 महिलाओं के साथ ही 22 पदाधिकारी इस प्रशिक्षण से लाभान्वित हुए | कैंप में आज पहले दिन राजश्री साहू ने बच्चों एवं महिलाओं को कपड़े में डाई करना, फी पटग, च्यूटी टिप्स, दिया डेकोरेशन, स्ने डेकोरेशन इसके लाया और भी बहुत सारी जानकारियां दी जसे घर में रखे वेस्ट सामान से चिजे बना सकते हैं । समर कैंप में मुख्य रूप से साहू समाज के रायपुर शहर जिला साहू संघ के अध्यक्ष मेघराज साहू, कार्यकारी अध्यक्ष सीमा संतोष साहू, महासचिव नारायण साहू, उपाध्यक्ष सोमनाथ साहू, श्रीमती चित्रलेखा साहू, संगठन सचिव राधिका साहू संयुक्त सचिव वौजक साहू, तोषन साहू, सविता साहू, नीरा साहू, चेतेश्वर साहू, सुधा साहू, रंजना साहू, जीतेश्वरी साहू, कैलाश साहू, नोहर साहू, सुरेश साहू एवं तोषण साहू को विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम के पश्चात प्रशिक्षण कर्ता राजश्री साहू एवं प्रशिक्षणार्थी महिलाओं, बच्चों एवं सामाजिक प्रबुद्धजनों का शहर जिला साहु संघ कार्यकारी अध्यक्ष सीमा संतोष साहू ने धन्यवाद आभार व्यक्त किया ।