रायपुर साहू समाज ने पर्यावरण बचाने का दिया संदेश समर कैप के समापन पर बच्चों को मिला पुरस्कार
रायपुर शहर साहू समाज के द्वारा संतोषी नगर कर्मा धाम में चार दिवसीय समर कैप के समापन एवं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज 5 जून को कैप में भाग लेने। वाले बच्चों को पुरस्कृत किए और इसके साथ । ही साहू समाज लोगों ने पौधा रोपण कर जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर समर कैंप की संचालिका श्रीमती सीमा साहू शहर साहू समाज के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा की समाज के बच्चों एवं महिलाओं को साथ लेकर पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बननाए विकास करने का संकल्प और उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा मेरा मकसद था। समर कैंप के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि हो. रजनी साहू, विशिष्ट अतिथि डॉ. धीरेन्द्र साह । विशिष्ट अतिथि रुपेन्द्र साहू अध्यक्षता मेघराज साह, समाज के कार्यकारी अध्यक्ष गोपी साहू, सीमा साह, महासचिव नारायण साहू, उपाध्यक्ष चित्रलेखा साहू, सुशीला साहू राधिका साड़, बीजक साइ सभापति किरण साहू, संयुक्त सचिव सोमनाथ साह, देव साह, लीलाधर साहू, विपिन साहू, तोषण साहू, अजय साहू समाज सेवक तरुण शर्मा, अश्विनी साह, कैला, साहू, सुरेश साहू, शिव साड़, कमल साहू, दीपक साह, संजय साह, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका किरण साहू, तृष्णा साह, जितेश्वरी साहू, गायत्री साहू, सावित्री साहू, सुधा साहूए रन्जना साहू भारती साहू, पायल साहू, सुनीता साहू और सभी स्वजातीय बहने भाई बंधु अधिक संख्या में उपस्थित हुए।
चार दिनों में क्या-क्या हुआ " -
1) कपड़े में डाई करना फ्री पेन्टीगएब्युटी टीप्स दी।
2) - सीडी से गणेशए पुराने टी शर्ट से बैग और डिस्पोजल से लैंप बनाया।
3) - मोजे से डालए म्युरल आर्टए पोस्ट पेन्टीगए लैंपए मेहँदी बनाया गया।
4) - रददी पेपर से बैगए कोलगेट बाक्स से
पांच दिनों की मेहनत का बयों को मिला प्रतिफल समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों ने कौशल परीक्षा के दौरान क्ले आर्ट में प्रथम तेजेश्वनी साहूए दीवान साहू, द्वितीय श्रृष्टि साहू, द्वारिका साहू, तृतीय रूचिका साहू, पुष्पा साहू एवं माधवी साहू को मिला। पेन्टिंग में प्रथम माही साहू, द्वितीय दिवाषी साहू ने प्राप्त किया। वही खुशी साहू, भूमिका साहू, पुष्पा साहू, रूपेन्द्र साहू, गायत्रं साहू एवं गीतांजलि सहित अन्य बच्चों को सनतवना पुरस्कार मिला।