अजमेर समाज की कुरीतियों को समाप्त करने व समाज की उन्नति और विकास में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। तैलिक वैश्य समाज सभा की ओर से वैशाली नगर स्थित बाबा रामदेव मंदिर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने यह बात कही । तेली समाज की ओर से प्रदेश स्तरीय 40 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया था । ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाह्मिए, ताकि दहेज प्रथा पर अंकुश लग सके। अलग-अलग कस्बों के बजाए पूरे जिले का एक ही सम्मेलन आयोजित करना चाहिए, जिससे बेकार के खचों पर भी रोक लगाई जा सके। इस अवसर पर भदेल ने प्रदेशभर से आए 40 जोड़ों के वर-वधु में प्रत्येक वधु को राज्य सरकार की ओर से 15 हजार की सरकारी राशि की एफडी प्रदान की । श्री तैलिक वैश्य समाज के अध्यक्ष कैलाश झालीवाल कहा कि समाज उत्थान के लिए ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित करते रहेंगे । इस दौरान साहू समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वरलाल साहू, प्रदेश युवा अध्यक्ष लादूलाल तेली, पुखराज जादम, सोहनलाल पंचोली, हेमराज मंगरोला, हरिराम आसरवा, बाबूलाल बातरा, गुलाबचंद साहू, किशनगोपाल पंचोली, पूनमचंद जादम, धर्मीचंद किसोदनिया, किशन झालीवाल, घनश्याम पंचोली, छोटूलाल डाकरिया, बंसीलाल पिण्डीयार, सत्यनारायण पिण्डियार, गुलाबचंद हाड़ा, कालूराम हाड़ा, चांदमल रेगा, जगदीश महावर, गोपाल गोटेवाला, रामपाल दिया, भगवान आसरवा, सोहनलाल जादम, मंगल प्रसाद आसरवा, हरिचंद पंचौली, महिला मंडल की अध्यक्ष लीलादेवी मंगलुडिया, कमलादेवी बातरा आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में श्री तेली युवा विकास समिति उपाध्यक्ष सुशील साहू सहित अन्य कई युवा भी मौजूद थे । अध्यक्ष कैलाश झालीवाल ने बताया कि रविवार को वैशाली नगर स्थित बाबा रामदेव मंदिर में भोजन प्रसादी का कार्यक्रम हुआ। इससे पूर्व सुबह 10 बजे से महिला मंडल द्वारा भजन कार्यक्रम कर प्रसाद वितरित किया गया ।