साहू समाज रीवा - हर्षोल्लास से 1001 वीं दिव्यशक्ति माँ कर्मा जयंती मनाई गई सर्व प्रथम सिलपरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित साहू समाज की जमीन में धर्मशाला निर्माण हेतु सुबह 9.39 बजे भूमि पूजन एवं हवन किया गया । साहू समाज रीवा के तत्वाधान में साहू समाज कार्यालय तुलसी चौरा तैलप नरेश धार सिंह, दानवीर भामाशाह, दिव्यशक्ति माँ कर्मा की झांकी सजा कर शोभा यात्रा निकाल कर दिव्यशक्ति माँ कर्मा की 1001 वीं जयंती मनाई गई । जिसमें प्रमुख रूप से 1.मुख्य अतिथि श्री रामहित साहू सेवा निवृत्त तहसीलदार पन्ना (म.प्र.) 2. अध्यक्षता श्री डी.के.साहू प्रशिक्षण अधिकारी ITI मनगवां, रीवा (म.प्र.) 3.श्री त्रिवेणी प्रसाद साहू राष्ट्रीय युवा महामन्त्री अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा दिल्ली 4. श्री रामनिवास शाह प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा मध्यप्रदेश 5. श्री महेश साहू "पप्पू तेली" प्रभारी संभागीय साहू समाज रीवा 6. श्री दुर्गा प्रसाद साहू कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू सभा सिंगरौली 7. श्री तीरथ प्रसाद साहू जिलाध्यक्ष साहू समाज सीधी 8.श्री एन.के.साहू जिलाध्यक्ष अपाक्स संगठन जिला सिंगरौली 9. डॉ.राधेश्याम साहू "व्यथित" इतिहासकार रीवा 10. श्री रामरंगिले साहू वरिष्ठ समाजसेवी हनुमना जिला-रीवा (म.प्र.) 11.श्री रंजन गुप्ता जी वरिष्ठ समसजसेवी रीवा 12. श्री पूरनमल साहू जी सरपंच ग्राम पंचायत नगमा, जिला-रीवा (म.प्र.) 13. श्री रामलखन सोनी वरिष्ठ समाजसेवी रीवा 14. श्री प्रकाश साहू "गुड्डा भैया" युवा समाजसेवी सतना (म.प्र.) 15. श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू जिलाध्यक्ष साहू समाज रीवा (म.प्र.) 16. डॉ.यू.बी.सिंह संजय गाँधी चिकित्सालय रीवा 17. श्रीमती नीलम चौरसिया प्रदेश अध्यक्ष चौरसिया समाज मध्यप्रदेश 18. श्रीमती कलावती साहू पूर्व सदस्य जिला पंचायत सीधी (म.प्र.) 19. डॉ.शैरेन्द्र साहू सहायक प्राध्यापक TRS कालेज रीवा 20. श्री जगन्नाथ साहू TI आई.जी.कार्यालय रीवा 21. श्री सुनील साहू नगर अध्यक्ष साहू समाज रीवा 22. श्री जे.एल.साहू वरिष्ठ समाजसेवी रीवा 23. श्री वंशीलाल साहू युवा समाजसेवी रीवा सहित लगभग 2000 की संख्या में समाज बन्धुओं, बहनों, बच्चों, वुजुर्गों आदि ने गरिमामयी उपस्थिति से तन-मन-धन व समय का दान देकर साहू समाज की दशा और दिशा को मजबूती देने के लिए अपनी भावी पीढ़ी के सुनहरे सपनों को साकार करने के लिए साहू समाज की एकता को सम्बल दिया । मंच का सफल संचालन श्री महेंद्र साहू अधिवक्ता जिला न्यायलय रीवा और समाज की प्रतिभावान बेटी कुमारी नम्रता साहू ने किया ।