पटना । प्रदेश युवा राजद प्रवक्ता रणविजय शाह बिहार तैलिक साहू सभा के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए । बुधवार की साहू सभा की चुनाव समिति के मुख्य चुनाव पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष के नाम की घोषणा की । डॉ. संजय ने कहा कि बिहार तैलिक साहू सभा का गठन 1912 में हुआ था। इस संस्था में विधिवत मतदान से उम्मीदवारों का चयन होता है। सभा के अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार र चुनाव मैदान में थे। मतदान 10 जून को को ज्ञान भवन में हुआ था। इस मौके पर न रणविजय साहू ने कहा कि वे समाजहित 7 को सर्वोपरि रखते हुए राजनीतिक ग हिस्सेदारी हासिल करने के लिए संघर्ष में करेंगे । कहा कि दो लोकसभा सीटों पर 5 तैलिक समाजकी दावेदारी बनती है। जो न भी राजनीतिक दल मौका देगा, समाज य उनका समर्थन करेगा। मौके पर ई. सुंदर । साह, ई. प्रमोद कुमार, मनोज कुमार व गुप्ता, अर्जुन प्रसाद, बिंदा साह सहित । चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।