चलो दिल्ली रविवार दिनांक 27-05-2018 को दिनमें 11.00 बजे घांची समाज की बगेची, पांचवीं रोड़, सरदारपुरा जोधपुर पर रखी गई है जिसमें राजस्थान प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी व जोधपुर संभाग के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे और 02.06.2018 की दिल्ली में प्रस्तावित रैली से सम्बन्धित तैयारियों व योजना से अवगत करवाएंगे । आप सभी समाज बन्धुओं से निवेदन है कि इस बैठक में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर जोधपुर घांची समाज की एकता व संगठन का परिचय दें । घांची, मोदी, राठौड़, साहू, तेली, सब है साथ, तो सबका विकास चलो दिल्ली दिल्ली चलो एकता रैली में सब का हार्दिक स्वागत नई दिल्ली के ताल कटोरा मैदान में दिनांक 02/06/2018 को हिन्दुस्तान के इतिहास में पहली बार तेली, साहू, राठौड़, घांची, मोदी समाज एक ही मंच पर अपनी एकता शक्ति और संगठन का परिचय हमें दिल्ली में देना है आप सभी अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली चलने का कष्ट करें। इस मंच से जोधपुर घांची समाज की सुरवाड़ी जमीन के पुनः आवंटन की मांग भी केन्द्र सरकार के समक्ष रखी जाएगी ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade