मुंबई घांची समाज भायंदर में 2 अक्टूबर को श्री घांची समाज विकास मंच के अध्यक्ष शंकर लाल परिहार को 3 साल की सफल कार्यकाल के पश्चात नए अध्यक्ष के चुनाव हेतु जनरल मीटिंग रखी गई । समाज के पत्रकार बंधु मंशाराम भाटी और मोहनलाल गहलोत ने बताया कि चुनाव में आम सहमति नहीं बनने पर चुनाव में चार समाज बंधुओं ने उम्मीदवारी का दावा किया ।
मांगीलाल भाटी प्रकाश परिहार अमृत राठौर हिम्मत बोराणा चारों उम्मीदवार समाज की क्रमण सेवाभावी समाज बंधुओं अपनी कार्यकुशलता के बल पर अपनी नि:स्वार्थ भावना के साथ समाज सेवा करने का जज्बा रखने वाले चार उम्मीदवार ने अपनी जीत का दावा किया । चुनाव प्रक्रिया के अनुसार मुकेश भाटी एवं डायाराम जो निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए । इसके अलावा सलाहकार बंधुओं ने चुनाव प्रक्रिया में सहयोग दिया। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। कुल 223 वोट पड़े अमृत राठौड़ 25 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे । हिम्मत बोराणा 21 उठाकर चौथे स्थान पर रहे । अंतिम मुकाबला मांगीलाल भाटी एवं प्रकाश परिहार के बीच रहा, जिसमें प्रकाश परिहार ने 103 वोट पाकर प्रथम स्थान पर रखकर घांची समाज विकास मंच का ताज सिर पर बांधा । मांगीलाल भाटी को 74 वोट मिले, निर्वाचन अधिकारी द्वारा अध्यक्ष प्रकाश परिहार के नाम की घोषणा की गई । घोषणा होते हुए पूरे पंडाल में खुशी की लहर दौड़ गई एवं सैकड़ों समाज बंधुओं द्वारा बधाईयां एवं शुभकामनाएं देने का तांता लग गया। संस्था के विधान के अनुसार तत्कालीन अध्यक्ष मानलाल परिहार एवं उनकी कमेटी द्वारा नए अध्यक्ष प्रकाश परिहार को हार साफा पहनाकर समाज विकास मंच की जवाबदारी सौंपी गई । इस प्रकार दिनभर चली चुनाव प्रकिया शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई । मोदी घांची युवा संगठन सांचौर के अध्यक्ष डायाराम भाटी, सचिव चुन्नीलाल परमार, प्रवक्ता महेश बोराणा, प्रभारी चेनाराम देवड़ा, प्रचार मंत्री जवरामल सोलंकी, रतन भाटी ने श्रीघांची समाज विकास मंच के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी ।