पाली घांची समाज के 883वें स्थापना दिवस पर 27 व 28 मई को लाखोटिया उद्यान में घांची मेला, प्रतिभा सम्मान समारोह व सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । संरक्षक पारस भाटी व केशाराम भाटी ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर सोमवार सुबह मंडिया रोड स्थित घांची समाज भवन में 7 जोड़ों के सावे लिखे गए। इसके अलावा भी समाजबंधु अपने विवाह योग्य बच्चों के 26 मई तक सावे लिखवा सकते हैं । बैठक में ढाबर, मंडिया, गुंदोज, रूपावास, हेमावास, बाला, कुरना सहित कई क्षेत्रों से समाजबंधु एकत्रित हुए । उन्होंने बताया कि शनिवार शाम 6 बजे लाखोटिया उद्यान में घांची समाज के मेले का आयोजन होगा, जिसमें रियायती दरों पर चटपटे स्वादिष्ट व्यंजन भी उपलब्ध होंगे । कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा । सामूहिक विवाह के पूर्व सोमनाथ मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी । गाजे बाजे के साथ निकलने वाली शोभायात्रा सर्राफा बाजार, पानी दरवाजा होते हुए लाखोटिया उद्यान आएगी । जहां सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारों को कार्यभार सौंपा गया। इस मौके पर केशाराम भाटी, गिरीश भाटी, विजयराज भाटी, बस्ती देवड़ा, मोहनलाल सुखाडिया, मोहनलाल भाटी, कन्हैयालाल पंवार, फूलचंद भाटी, बाबूलाल बोराणा, ओघड़राम, परिहार, सहित कई समाजबंधु मौजूद रहे ।