साहू समाज की मजबूती उसके शैक्षणिक स्तर के साथ समानता के भाव पर निर्भर : बालकृष्ण
संत कबीर नगर साहू समाज की बैठक ब्लॉक परिसर में जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू की अध्यक्षता में हुई । मौजूद लोगों ने समाज को शैक्षिक, सामाजिक व राजनीतिक मजबूती प्रदान करने के लिए काम करने का संकल्प लिया । बैठक में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की जरूरत पर जोर दिया गया । मुख्य अतिथि बस्ती के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण साहू ने कहा कि किसी भी समाज की मजबूती उसके शैक्षणिक स्तर के साथ समानता के भाव पर ही मिलती है । हमें अमीर-गरीब सभी को समान दृष्टि से सम्मान देना चाहिए । उन्होंने कहा कि समाज की दहेज, धन प्रदर्शन, भेदभाव, वैमनस्यता, आपसी कटुता समेत कई कुरीतियों को दूर कर समाज को ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प लेना चाहिए। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश साह ने कहा कि एकजुटता किसी भी समाज की मजबूती पहली शर्त होती है । हमें समाज के लोगों की हर समस्या को अपनी समस्या मानकर उसके समाधान का प्रयास करना चाहिए । इसके लिए हमें अपने लोगों को सम्मान देने के साथ ही उनके साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करना चाहिए । इस अवसर पर लालजी गुप्ता, श्रीकांत गुप्ता, घंमडीलाल गुप्ता, दीपक साहू, दिलीप साहू, विजय गुप्ता, राजेंद्र प्रधान, गिरीश चंद्र साहू, शंभू गुप्ता, रामपुरुषोत्तम साहू, श्यामलाल साहू, मोहित गुप्ता, विक्रम प्रसाद, धर्मराज साहू, आदित्य साहू, विनोद साहू समेत कई लोग मौजूद रहे ।
संत संताजी अध्यासन - तेली समाज
महाराष्ट्र तेली समाज
जय संताजी, तेली समाज
तेली समाज You Tube
Sant Santaji Maharaj Jagnade